Uttar Pradesh

थाने में युवक की संदिग्‍ध मौतः अखिलेश का करारा हमला, कहा- जमीन से 2 फीट ऊंची टोंटी से लटक कर कोई कैसे मर सकता है



लखनऊ. कासगंज में मंगलवार को संदिग्‍ध हालात में हुई युवक की मौत के मामले ने अब तूल पकड़ ली है. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर दिन ऐसी कितनी घटिया स्क्रिप्ट लिखी जाती हैं. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने मृत युवक की फोटो पोस्ट करने के साथ ही लिखा कि 5.6 फीट का अल्ताफ, नाड़े से बाथरूम में लगी दो फीट ऊंची टोंटी से लटक गया और मर गया. अल्ताफ ने इस नल से फंदा लगाकर जान दी, ऐसा एसपी का कहना है.इसके साथ ही अखिलेश यादव ने मामले में कहा कि कासगंज में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की थाने में मौत बेहद संदेहास्पद है. लापरवाही के नाम पर कुछ पुलिसवालों का निलंबन सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है. इस मामले में इंसाफ और भाजपा के राज में पुलिस में विश्वास की पुर्नस्‍थापना के लिए न्यायिक जांच होनी ही चाहिए.
जनाजे में उमड़ी भीड़वहीं मृतक युवक को बुधवार को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान अल्ताफ के जनाजे में सैकड़ाें लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं एहतियात के तौर पर जनाजे के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. मामले को गंभीरता से लेते हुए कासगंज के साथ ही एटा और अलीगढ़ से भी भारी पुलिस फोर्स को बुलाया गया था.

अल्ताफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट.

पांच पुलिसकर्मी निलंबितवहीं मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक को जांच देकर विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर आरोपी अल्ताफ ने क्यों और कैसे हवालात के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार अहरौली गांव के निवासी 21 वर्षीय अल्ताफ को पुलिस 8 नवंबर की रात लड़की के अपहरण के आरोप में पूछताछ के लिए लेकर आई थी. अल्ताफ की मंगलवार देर शाम को हवालात में ही संदिग्‍ध हालातों में मौत हो गई. मामले पर एक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे का कहना है कि लड़की का अपहरण करने के आरोप में पूछताछ के लिए लाए गए युवक को कल बाथरूम जाना था जिसके बाद वह बाथरूम गया और उसने बाथरूम में ही अपनी जैकेट के हुड के नाड़े से बाथरूम की टंकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Hunger monitor says parts of South Sudan face famine threat after months without aid
Top StoriesNov 5, 2025

भूख के प्रबंधक ने कहा कि दक्षिण सूडान के कुछ हिस्सों में महीनों के बिना सहायता के बाद भुखमरी का खतरा है

दक्षिणी सूडान में विश्व खाद्य कार्यक्रम की निदेशक मेरी एलेन मैकग्रोटी ने एक ईमेल बयान में कहा कि…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया के मार्ग में डाल दिया गया है

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Ukraine makes significant progress toward EU membership, Zelenskyy says
WorldnewsNov 5, 2025

यूक्रेन यूरोपीय संघ में सदस्यता के लिए महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, ज़ेलेंस्की ने कहा है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश यूरोपीय संघ (ईयू) का सदस्य देश बनने…

Scroll to Top