Uttar Pradesh

ठंड से बचने पति-पत्नी ने जलाई अंगीठी, अगले दिन तोड़ना पड़ा घर का दरवाजा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान 



प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. पूरे के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है तो वहीं कई स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दिन में ठिठुरन लोगों को परेशान कर रही है, राता में भी ठंडी हवाओं ने लोगों को बेचैन कर रखा है. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अब कई तरह के उपाय आजमा रहे हैं. कुछ ऐसा ही प्रयागराज के पति और पत्नी ने किया.

प्रयागराज में ठंड से बचने के लिए दंपति अंगीठी जलाकर सो गए. अगले दिन पति की मौत हो गई. तो वहीं पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करेली के 60 फीट रोड स्थित एक गेस्ट हाउस की यह घटना है.

सिक्योरिटी गार्ड की हो गई मौत

पति और पत्नी शुक्रवार को कमरे से बाहर नहीं निकलने तो गेस्ट हाउस के मैनेजर ने दरवाजा तोड़ा. यहां का नजारा हैरान करने वाला था. गेस्ट हाउस के कमरे में सिक्योरिटी गार्ड 55 साल के शमीम की मौत हो चुकी थी, जबकि उसकी पत्नी कुलसुम बेहोश थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक सिक्योरिटी गार्ड शमीम फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव का रहने वाला था. गुरुवार की रात उसने गेस्ट हाउस में ड्यूटी की थी. शुक्रवार सुबह वह गेस्ट हाउस में स्थित अपने कमरे में सोने चला गया था. ठंड ज्यादा होने के कारण उसने कमरे में अंगीठी जलकर रख ली थी. कमरा चारों तरफ से बंद होने की वजह से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी और इससे ऑक्सीजन कम हो गई. शुक्रवार को दोनों पति और पत्नी सोते रह गए और सिक्योरिटी गार्ड शमीम की मौत हो गई.
.Tags: Allahabad news, Crime News, UP cold wave, UP newsFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 12:08 IST



Source link

You Missed

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

झांसी न्यूज़ : झांसी का यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर सुर्खियों में आ गया, पूरे जिले में टॉप कर तहलका मचाया, जानें ऐसा क्या किया?

झांसी का आयुष्मान आरोग्य मंदिर चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में आयोजित कायाकल्प मूल्यांकन में यह केंद्र…

Scroll to Top