Uttar Pradesh

ठंड से बचने के लिए मुरादाबाद में 19 रैन बसेरे संचालित, 170 जगह हुआ कंबल वितरण



रिपोर्ट:-पीयूष शर्मामुरादाबाद. लगातार गिरते तापमान के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां घना कोहरा आवागमन पर असर डाल रहा है. तो वहीं शीतलहर ने जनमानस को ठिठोरकर रख दिया है. जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि मुरादाबाद में 19 रैन बसेरे संचालित हैं. इसके साथ ही प्रतिदिन 71 जगह पर अलाव की व्यवस्था है और 170 जगह कंबल वितरण किया जा रहा है.

जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि ठंड को देखते हुए हमारे मुरादाबाद नगर में 9 रैन बसेरे हैं. बाकी नगर पालिका नगर पंचायत में है. सभी रैन बसेरों को पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. जिनके पास अपना घर नहीं है. वह वहां जाकर उनका इस्तेमाल कर सकता है. इसके साथ ही कुछ जगह पर अलाव जलाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. जहां पर अलाव जलाया जा रहा है.

गाइडलाइन के अनुसार होगा कामशासन स्तर से हमें कंबल वितरण के लिए धनराशि प्राप्त हुई है. 4400 कंबल जनपद में अभी तक आ चुके हैं. जो लगभग सभी बट चुके हैं. इसके साथ ही कंबल वितरण भी लगातार चल रहा है. इसके अलावा ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से जो भी गाइडलाइन जारी होगी. उसके अनुसार कार्य किया जाएगा.

क्या कहते हैं रैन बसेरे में रह रहे लोगरैन बसेरे में रह रहे विजय सक्सेना और जसपाल दास ने बताया कि हम बसेरे में रुके हुए हैं. सरकार ने यह गरीबों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था कर रखी है. यहां पर सभी प्रकार की ठीक व्यवस्था है. सोने से लेकर बाथरूम सहित सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं. हमें मुफ्त में अच्छी सेवाएं दी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, UP cold waveFIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 09:42 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top