Uttar Pradesh

ठंड में बाइक बंद होने की समस्या? जानिए मैकेनिक के टॉप 5 टिप्स, चलेगी एकदम स्मूद – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 15, 2025, 15:11 ISTअगर ठंड में आपकी बाइक बार-बार बंद हो रही है, तो इसके लिए कुछ आसान लेकिन कारगर उपाय बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. ठंड के मौसम में कई कारणों से बाइक बंद होने की समस्या हो सकती है, लेकिन इन बातों का ध्यान रखने से आप इस परेशानी से बच सकते हैं. आइए जानते हैं मैकेनिक के टॉप 5 टिप्स, जो आपकी बाइक को ठंड में भी स्मूथ चलाने में मदद करेंगे. सर्दियों में बाइक को तुरंत चलाना नुकसानदायक हो सकता है. ठंड के कारण इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है और सही तरह से सर्कुलेट नहीं हो पाता, जिससे बाइक झटके मार सकती है या बंद हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, बाइक स्टार्ट करने के बाद कम से कम 2-3 मिनट तक इंजन को आइडल पर चलाना चाहिए, ताकि सभी पार्ट्स गर्म हो जाएं और बाइक स्मूथ तरीके से चल सके. ठंड में बाइक की बैटरी सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. कम तापमान की वजह से बैटरी की चार्ज पकड़ने की क्षमता घट जाती है, जिससे सेल्फ स्टार्ट सही से काम नहीं करता. समय-समय पर बैटरी टर्मिनल की सफाई और ढीलापन जांचते रहना चाहिए. अगर बैटरी पुरानी हो गई हो तो उसे बदलवाना बेहतर होता है. अच्छी बैटरी होने से ठंड में भी बाइक आसानी से स्टार्ट होगी और बंद होने की समस्या नहीं आएगी. ठंड में बाइक स्टार्ट करते समय चोक का इस्तेमाल बहुत जरूरी है. चोक लगाने से इंजन को अतिरिक्त ईंधन मिलता है, जिससे ठंड में स्टार्ट करना आसान हो जाता है. हालांकि, चोक को लंबे समय तक ऑन रखना नुकसानदायक है. बाइक स्टार्ट होने के एक-दो मिनट बाद चोक बंद कर देना चाहिए. सही तरीके से चोक का उपयोग करने से इंजन बेहतर चलता है और बाइक बीच रास्ते में बंद नहीं होती. Add News18 as Preferred Source on Google सर्दियों में इंजन ऑयल का सही चुनाव बेहद जरूरी है. बहुत गाढ़ा ऑयल डालने से ठंड में इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और बाइक बार-बार बंद हो सकती है. हमेशा कंपनी द्वारा सुझाया गया ऑयल ही इस्तेमाल करें, जो ठंड में आसानी से बह सके. समय पर ऑयल बदलवाने से इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और स्टार्टिंग की समस्या के साथ माइलेज भी सुधरता है. ठंड में बाइक के बंद होने का एक बड़ा कारण गंदा कार्बोरेटर या फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी होता है. लंबे समय तक सर्विस न कराने से पेट्रोल लाइन में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे इंजन को सही मात्रा में ईंधन नहीं मिलता. भरोसेमंद पेट्रोल पंप से ही ईंधन भरवाएं और समय-समय पर बाइक की सर्विस कराएं. इससे ठंड में भी बाइक बिना किसी परेशानी के चलती रहेगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 15, 2025, 15:11 ISThomelifestyleठंड में बाइक बार-बार बंद? ये 5 टिप्स बदल सकते हैं आपका अनुभव, चलेगी एकदम स्मूद

Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top