थाना और एसीपी कार्यालय में अब फरियादियों को मिलेगा चाय-पानी, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर की अनोखी पहल

admin

authorimg

Last Updated:May 15, 2025, 19:56 ISTGhaziababd News: गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ ने थानों में आगंतुकों के लिए चाय-पानी और जलपान की व्यवस्था की है. थानों के नाम से खाते खुलवाए गए हैं. इस पहल की खूब सराहना हो रही है.पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ ने एक नई पहल की है. अब जिले के हर थाने में आगंतुकों को चाय-पानी और जलपान की व्यवस्था मिलेगी. इसके लिए सभी थानों में अलग से बैंक खाता खुल गया है. साथ ही साथ जो एसीपी है उनके कार्यालय के भी खाते खुल गए हैं. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब थानों में जलपान का खर्च थानेदार, मुंशी या स्टाफ की जेब से नहीं, बल्कि पुलिस लाइन से मिलने वाली राशि से किया जाएगा.

हर थाने को इसके लिए 5 हजार से 6 हजार रुपये तक की राशि पुलिस लाइन से उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें लिए थानों के नाम से खाते भी खुलवा दिए गए हैं. जनता से बेहतर तालमेल बनाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिले के सभी एसीपी कार्यालय के नाम से भी खाते खुलवाए गए हैं. इस व्यवस्था का उद्देश्य आगंतुकों को सम्मानजनक माहौल देना है ताकि थाने में आने वालों को किसी प्रकार की असहजता महसूस न हो.

जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं .. भारत-पाकिस्‍तान युद्ध और सीजफायर पर क्‍यों खफा है अखिलेश, चाचा भी क्‍या बोले?

पुलिस अब पहले से ज्यादा जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील नजर आना चाहती है. गाजियाबाद पुलिस की यह पहल न सिर्फ एक सकारात्मक बदलाव की ओर इशारा करती है, बल्कि थानों की छवि को भी जनता के बीच बेहतर बनाने का प्रयास है. पुलिस कमिश्नर जे. रविन्द्र गौड़ की इस पहल की चारों तरफ अब खूब सराहना हो रही है. यह कदम यूपी पुलिस की छवि को संवेदनशील और जनता से जोड़े रखने के रूप में देखा जा रहा है. वहीं इससे पहले भी पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि वे फरियादियों से ‘तुम’ या ‘तू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें. बल्कि ‘आप’ का प्रयोग करें और नाम के साथ ‘जी’ जरूर जोड़ें.
अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ghaziabad,Ghaziabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshGhaziabad News: थाना और एसीपी कार्यालय में अब फरियादियों को मिलेगा चाय-पानी

Source link