Last Updated:December 12, 2025, 20:37 ISTउत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों दहेज ना लेने को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जनपद बुलंदशहर में समाज में प्रचलित दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए बुलंदशहर के दूल्हे विवेक ने अपनी शादी में दहेज लेने से साफ इंकार कर दिया.दूल्हे ने दहेज लेने से किया मना.बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन दिनों दहेज ना लेने को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में जनपद बुलंदशहर में समाज में प्रचलित दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए बुलंदशहर के दूल्हे विवेक ने अपनी शादी में दहेज लेने से साफ इंकार कर दिया. विशेष बात यह रही कि वधु पक्ष द्वारा दिए गए 51 लाख रुपये नकद को विवेक ने माथे से लगाकर सम्मानपूर्वक उनके परिवार को वापस लौटा दिया और मात्र चांदी का एक सिक्का स्वीकार कर विवाह संपन्न किया.
खाप पंचायत के फैसले को दूल्हे ने मानायह दहेजमुक्त विवाह मुजफ्फरनगर के सोरम में आयोजित सर्व खाप पंचायत के उस फैसले का अनुसरण था, जिसमें खाप के सरदारों ने जाट समाज से बिना दहेज शादी करने और मृत्यु भोज न करने की अपील की थी. सर्व खाप के निर्णय के बाद समाज में सकारात्मक माहौल बन रहा है, जिसके तहत यह विवाह एक मिसाल साबित हुआ. मथुरा की वधु कृष्णा और बुलंदशहर के वर विवेक का यह अनोखा विवाह थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक निजी मैरिज होम में सादगीपूर्वक संपन्न हुआ.
दूल्हे ने दहेज लेने से कर दिया मनाकार्यक्रम में शामिल लोगों ने दूल्हे के इस कदम की जमकर सराहना की और इसे समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में बड़ा कदम बताया. विवेक के इस निर्णय से वधु पक्ष के परिजन भावुक हो उठे. वहीं समाज के लोगों ने भी इस पहल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि इस तरह की शादियाँ बढ़ीं, तो दहेज प्रथा अपने आप समाप्त हो सकती है.
समाज से दहेज ना लेने की अपील कीवही दूल्हे के भाई मंटू चौधरी ने कहा कि परिवार ने सर्व खाप पंचायत के निर्णय का सम्मान करते हुए दहेज न लेने का संकल्प लिया था. विवेक ने समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है और उम्मीद है कि अन्य परिवार भी इस पहल से प्रेरणा लेंगे. पिंटू चौधरी ने समाज से अपील करते हुए कहा कि दहेज ना लें और ना दें. ताकि नई पीढ़ी को एक साफ और स्वस्थ्य संदेश मिले. इस अलोखी पहल की क्षेत्र में खूब चर्चा है.About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Bulandshahr,Uttar PradeshFirst Published :December 12, 2025, 20:29 ISThomeuttar-pradeshथाल में थे 51 लाख रुपये, दूल्हे ने हाथ में लिया और किया ऐसा काम, रोने लगे सभी

