‘थैंक्यू डियर क्रिकेट…’ 3 साल पहले गुहार, अब टीम इंडिया में वापसी पर लगी मुहर, वायरल हुआ ये मैसेज| Hindi News

admin

'थैंक्यू डियर क्रिकेट...' 3 साल पहले गुहार, अब टीम इंडिया में वापसी पर लगी मुहर, वायरल हुआ ये मैसेज| Hindi News



Karun Nair: इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. बीसीसीआई ने कई नए खिलाड़ियों को इस दौरे में शामिल किया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में एक ट्रिपल सेंचुरियन है जो इंग्लैंड की बखिया उधेड़ सकता है. हम बात कर रहे हैं करुण नायर की जिन्होंने 3 साल पहले वापसी की गुहार लगाई थी, लेकिन अब उन्हें स्क्वाड में चुन लिया गया है. साल 2022 का करुण नायर का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. सेलेक्ट होने के बाद उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफीशियल हैंडल से धन्यवाद कहा. 
2016 में बरसे थे करुण नायर
करुण नायर ने साल 2016 में टीम इंडिया में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी की ऐसी छाप छोड़ी थी कि पूरा क्रिकेट जगत हिल गया. उन्होंने चेन्नई में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि इसके बाद नायर का बल्ला थम गया. उन्होंने अभी तक कुल 6 टेस्ट खेले हैं जिसमें एक तिहरे शतक के बावजूद 374 रन बनाने में कामयाब हुए. खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन अब नायर यू टर्न मारने को तैयार हैं. 
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन
नायर की वापसी के पीछे उनका घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से रनों का अंबार लगा दिया, फिर बात चाहे किसी भी फॉर्मेट की हो. तेज तर्रार बैटिंग की बदौलत उनकी आईपीएल में भी वापसी हुई. आईपीएल के पहले ही मैच में उन्होंने 84 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद फ्लॉप नजर आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड दौरे पर नायर कैसा प्रदर्शन करते हैं. 
ये भी पढ़ें… Team India Squad: शुभमन गिल नहीं… ये था टीम इंडिया का सबसे युवा कप्तान, 21 साल में मिल गई थी कमान
दिल्ली कैपिटल्स ने किया पोस्ट
2022 में करुण नायर ने टीम इंडिया में वापसी के लिए गुहार लगाई थी. उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और चांस दो.’ उनका वह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘डियर क्रिकेट, थैंक्यू.’ टीम इंडिया के स्क्वाड में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है. अय्यर की जगह नायर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं. 
 (@DelhiCapitals) May 24, 2025



Source link