Health

Texas confirms first US death in measles outbreak 124 Cases Till Now | Measles के आउटब्रेक के बाद यहां हुई पहली मौत, अब तक 124 कंफर्म केस मिले



First US death in measles outbreak in Texas: अमेरिका के टेक्सास में हाल में फैले खसरे के प्रकोप से पहली मौत हुई है. ये मामला एक स्कूली बच्चे का था, जिसे मिजिल्स की वैक्सीन नहीं लगी थी.  सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक्सास के हेल्थ डिपार्टमेंट (TDSHS) ने बताया कि बच्चे को पिछले हफ्ते लब्बॉक (Lubbock) के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी जांच में खसरे की पुष्टि हुई.

25 फरवरी तक, टेक्सास के साउथ प्लेन्स (South Plains) इलाके में 124 लोगों में मिजिल्स के केस कंफर्म हुए है. इनमें से ज्यादातर बच्चे हैं. टीडीएसएचएस के मुताबिक, अब तक 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिनमें से 5 को पहले से वैक्सीन लगी थी, जबकि बाकी को टीका नहीं लगा था या उनका वैक्सिनेशन स्टेटस पता नहीं था. खसरा एक संक्रामक बीमारी है, जो सांस के जरिए फैलती है. यह उन लोगों के लिए घातक हो सकती है, जिन्हें इस बीमारी से बचाव का टीका नहीं लगा है.

बीते बुधवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर (Robert F. Kennedy Jr) ने कहा कि टेक्सास में इस आउटब्रेक के कारण 2 लोगों की मौत हुई है, हालांकि टेक्सास और न्यू मैक्सिको (New Mexico) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने अब तक सिर्फ 1 मौत की पुष्टि की है. साल 2024 में अमेरिका में अब तक 285 खसरे के मामले सामने आए हैं, जिनमें से तकरीबन आधे टेक्सास में दर्ज किए गए हैं. टेक्सास से सटे न्यू मैक्सिको के पूर्वी हिस्से में भी 9 नए मामले सामने आए हैं. ये आउटब्रेक अब तक 10 काउंटी में फैल चुका है.
खसरे से बचाव का सबसे अच्छा तरीका वैक्सिनेशन है. टीडीएसएचएस के मुताबिक, इस बीमारी से बचाने वाली वैक्सीन 2 डोज में लगाई जाती है, जिसे आमतौर पर एमएमआर (मीजल्स-मंप्स-रूबेला) वैक्सीन के रूप में दिया जाता है। दो खुराक लेने पर खसरे से 97% तक सुरक्षा मिलती है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, रामपुर में लगने वाला है रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती, जानें विस्तार

रामपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए 27 नवंबर को यूनिटी डिग्री कॉलेज, स्वार में एक दिवसीय रोजगार मेला…

Sri Sathya Sai Baba Inspired Millions to Follow Path of Service: Murmu
Top StoriesNov 22, 2025

श्री सत्य साई बाबा ने करोड़ों लोगों को सेवा के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रेरित किया: मुर्मू

पुत्तपार्थी: राष्ट्रपति ड्रोपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि पूजित आध्यात्मिक नेता श्री सत्य साई बाबा ने लाखों…

Vishwa Hindi Parishad organises international Hindi conference at Vigyan Bhawan
Top StoriesNov 22, 2025

विश्व हिंदी परिषद ने विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया

नई दिल्ली: विश्व हिंदी परिषद ने विज्ञान भवन में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राष्ट्रवाद और मानवता का प्रतीक’ विषय…

Scroll to Top