Health

tetanus can be dangerous disease if not vaccinated know symptoms nsmp | जानिए कितनी खतरनाक है टिटनेस की बीमारी, लक्षण देख ऐसे करें बचाव



Dangerous Tetanus Disease: टिटनेस की बीमारी हमारी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करती है. ये एक गंभीर बैक्टीरियल बीमारी है, जिसमें विशेष रूप से जबड़े और गर्दन की मांसपेशियों में संकुचन होने लगता है. टिटनेस को आमतौर पर लॉकजॉ के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, टिटनेस की गंभीर स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है. बता दें टिटनेस की बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन टीकाकरण से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. वहीं बहुत पहले से लोगों के लिए टिटनेस के टीके लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में जो लोग टिटनेस का टीका नहीं लगवाते हैं, उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और टिटनेस का खतरा काफी बढ़ जाता है. आइये बताते हैं कितनी खतरनाक हो सकती है टिटनेस की बीमारी. 
जानें टिटनेस के लक्षण
-टेटनस के सबसे आम प्रकार को सामान्यीकृत टेटनस कहते हैं. इसके लक्षण धीरे-धीरे शुरू होते हैं और फिर दो सप्ताह के अंदर हालत बिगड़ने लगती है. इसमें आमतौर पर जबड़े से जकड़न शुरू होकर शरीर के निचले हिस्से की ओर बढ़ती है.
-टिटनेस में मांसपेशियों में दर्दनाक ऐंठन और जबड़े में कठोर जकड़न होती है.
-इसके साथ ही टिटनेस होने पर आपके होठों के आसपास की मांसपेशियों में तनाव महसूस हो सकता है.
-दर्दनाक ऐंठन के साथ ही आपकी गर्दन की मांसपेशियों में अकड़न हो सकती है.
-किसी भी चीज को खाते समय निगलने में कठिनाई होती है और मुंह में दर्द होता है.
-पेट की मांसपेशियां कठोर होने लगती हैं.
कारण और बचाव 
जैसा कि आपको बताया कि टिटनेस एक जीवाणु रोग है. इसे पैदा करने वाले जीवाणु को क्लोस्ट्रीडियम टेटानी कहते हैं. ये जीवाणु मिट्टी और जानवरों के मल में निष्क्रिय अवस्था में जीवित रह सकता है. यही निष्क्रिय जीवाणु जब घाव में प्रवेश करते हैं, तो टेटनोस्पॉस्मिन नाम का एक विषाक्त पदार्थ पैदा होता है. यह विषाक्त पदार्थ शरीर के मोटर न्यूरॉन्स को खराब कर देते हैं. इसी वजह से मांसपेशियों में जकड़न की स्थिति होती है और टिटनेस की शिकायत होती है.
अगर किसी व्यक्ति ने कभी भी टिटनेस का टीका नहीं लगवाया है तो उसे टिटनेस होने का अधिक खतरा रहता है. ऐसे में इस बीमारी का सिर्फ एक ही बचाव है और वह है टीकाकरण. टिटनेस का टीका बच्चों को डिप्थीरिया, टिटनेस टॉक्सोइड्स और अकोशिकीय पर्टुसिस वैक्सीन (DTaP) के हिस्से के रूप में दिया जाता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top