India vs South Africa: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक खेली जाएगी. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान खेला था. श्रेयस अय्यर इसके बाद चोट के कारण जून 2023 में कंगारुओं के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) भी नहीं खेल पाए थे.
टेस्ट टीम में लंबे समय बाद लौटा ये धाकड़ खिलाड़ीश्रेयस अय्यर को अब लगभग 8 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले दम पर भारत को मैच और सीरीज जिता सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. अब श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट होकर साउथ अफ्रीका की धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर तूफान मचा सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के पास बेहतरीन तकनीक
श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.4 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 666 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. श्रेयस अय्यर के पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ गजब की तकनीक है. भारतीय टीम मैनेजमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतार सकती है.
साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा.
Ananya Panday’s Full Circle Experience with Dharma Productions
Ananya’s association with Dharma Productions is one of learning, evolution, and unnoticed effort. She first made an appearance…

