IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के मेंटॉर ब्रायन लारा ने टीम इंडिया को धमकी दी है और अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है. वेस्टइंडीज के मेंटॉर और पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि उनकी टीम के खिलाड़ी ‘सही दिशा’ में आगे बढ़ रहे हैं और उनमें से कुछ भारत के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने मौके का फायदा उठा कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
टेस्ट सीरीज से पहले इस दिग्गज ने दी टीम इंडिया को धमकी!भारत 12 जुलाई को डोमिनिका में अपना टेस्ट अभियान शुरू करेगा. टीम टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. ब्रायन लारा ने कहा, ‘हमें दो बहुत महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेलने हैं. इससे हमारा दो साल का चक्र (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) शुरू होगा. यह भारत के खिलाफ है और भारतीय टीम अपने घर में खेले या बाहर हर जगह दुनिया की टॉप टीमों में से एक है. मैं शिविर के अनुभव से कह सकता हूं कि खिलाड़ी सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. डोमिनिका में पहले मैच से बस कुछ ही दिन दूर हैं, लेकिन यह एक युवा समूह है, जिसका नेतृत्व क्रैग ब्रैथवेट कर रहे हैं.’
कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ सकती है टेंशन
दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में शामिल रहे लारा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस सीरीज में कुछ खिलाड़ी अपनी पहचान बनाएंगे. भारत एक कठिन प्रतिद्वंद्वी है लेकिन मुझे लगता है कि हम खिलाड़ियों से इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं.’ वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के दो नये बल्लेबाजों किर्क मैकेंजी और एलिक अथानाजे को अपनी टीम में शामिल किया है. इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे 53 वर्षीय महान बल्लेबाज ने कहा, ‘यह दोनों खिलाड़ी शानदार हैं. अभी युवा हैं और उनके पास प्रथम श्रेणी का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन उनके खेलने की शैली और रवैए को देखते हुए मेरा मानना है कि उनके पास उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जरूरी चीजें हैं.’ वेस्टइंडीज पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र में चार जीत और सात हार के साथ आठवें पायदान पर रहा था.
Why Cinema Needs A Gender Reset
Actor-turned-director Rahul Ravindran sparked a timely conversation with his film The Girlfriend, featuring Rashmika Mandanna in the lead.…

