Sports

टेस्ट सीरीज में ये कमाल कर इतिहास रच देंगे कोहली, टूट जाएगा जैक कैलिस का महारिकॉर्ड| Hindi News



IND vs WI, 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले इस पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच देंगे. विराट कोहली इस टेस्ट मैच में एक बड़ा महारिकॉर्ड बना देंगे. सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इस महारिकॉर्ड को नहीं बना पाए हैं. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टूट जाएगा जैक कैलिस का महारिकॉर्डवेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले इस पहले टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली 150 रन बना लेते हैं, तो वह दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जैक कैलिस का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. विराट कोहली 150 रन बनाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 25,535 रन पूरे कर लेंगे. इस मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस से आगे निकल जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन दर्ज हैं. फिलहाल विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,385 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है.  
टेस्ट सीरीज में ये कमाल कर इतिहास रच देंगे कोहली
विराट कोहली इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 25, 500 रनों के आंकड़े को पार कर जाएंगे.  भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. विराट कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,385 रन बनाए हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं. इस महारिकॉर्ड को महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं बना पाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली ने 18,575 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 17,266 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 25,000 रन भी पूरे नहीं कर पाए. 
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 25534 रन 
6. विराट कोहली (भारत) – 25385 रन 
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) – 75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक



Source link

You Missed

6 साल, 15 टेंडर और अब भी सपना अधूरा…फाइलों के जाल में फंसी जोधपुर एलिवेटेड रोड
Uttar PradeshNov 12, 2025

खाना खाने के बाद पेट में गैस या एसिडिटी? रसोई के ये मसाले देंगे तुरंत राहत, पेट की जलन में भी सहायक – उत्तर प्रदेश समाचार

गैस और एसिडिटी की परेशानी ठंड-गर्म मौसम या भारी, मसालेदार भोजन के बाद आम हो जाती है. सही…

Ganesh Godiyal reappointed as Uttarakhand Congress chief ahead of 2027 Assembly polls
Top StoriesNov 12, 2025

उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में गणेश गोडियाल को 2027 विधानसभा चुनावों से पहले फिर से नियुक्त किया गया है।

उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बड़ा बदलाव, 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू देहरादून: कांग्रेस की उच्च कमान…

Saharanpur doctor denies rumours of arrest, says cooperating in Delhi blast probe
Top StoriesNov 12, 2025

सहरणपुर के डॉक्टर ने गिरफ्तारी की अफवाहों का खंडन किया, दिल्ली ब्लास्ट मामले में सहयोग कर रहे हैं

सहरणपुर (यूपी): सहरणपुर के प्रसिद्ध मेडिकेयर अस्पताल में डॉक्टर बाबर, एक चिकित्सक ने बुधवार को यह दावा करने…

Al-Falah University distances itself from arrested doctors, express anguish over unfortunate developments
Top StoriesNov 12, 2025

अल-फलाह विश्वविद्यालय ने गिरफ्तार डॉक्टरों से दूरी बनाई, दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर दुःख व्यक्त किया

अवाम का सच के अनुसार, विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हम…

Scroll to Top