England Tour of India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में इंग्लिश गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे. 
टेस्ट सीरीज में ‘गेम चेंजर’ साबित होंगे यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. अपनी इसी काबिलियत की वजह से यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल जब टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो वह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट सीरीज में इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड और जैक लीच की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई!
यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी करते है उससे टीम इंडिया को एक सेशन में ही इंग्लिश टीम पर हावी होने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं जो टर्निंग पिच पर भी रन बनाना जानते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.14 की औसत से 316 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक दर्ज है.  सहवाग की याद दिलाते हैं जायसवाल
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 की तरह बल्लेबाजी करते थे. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 171 रन है. सिर्फ 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं. 
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.



Source link