Sports

टेस्ट सीरीज में ‘बलि का बकरा’ बनेगा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन से कट जाएगा पत्ता!| Hindi News



India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से डोमनिका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी बलि का बकरा बन सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकता है. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल बलि का बकरा बन सकते हैं. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं.
टेस्ट सीरीज में ‘बलि का बकरा’ बनेगा टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ीवेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से डोमनिका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल की वजह से शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है. यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर वेस्टइंडीज दौरे पर अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्हें ओपनिंग में शुभमन गिल की जगह पर चुने जाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. यशस्वी जायसवाल बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और भारत को टेस्ट टीम में अब ऐसे ही विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत है.
प्लेइंग इलेवन से कट जाएगा पत्ता!
शुभमन गिल पिछले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. शुभमन गिल के बल्ले से इस अहम मैच में सिर्फ 13 और 18 रन ही निकल थे. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल की जगह पर मौका मिल सकता है. 21 साल के यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड देखें तो इस बल्लेबाज ने 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.21 की गजब की बल्लेबाजी औसत से 1845 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास में बेस्ट स्कोर 265 रन है. 
तकनीकी रूप से बहुत टैलेंटेड बल्लेबाज
भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा जो 13 अगस्त तक चलेगा. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमनिका में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल पर गाज गिर सकती है. यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम से शुभमन गिल का पत्ता काट सकते हैं. यशस्वी जायसवाल की तकनीक को लेकर कोई मसला नहीं है. यशस्वी जायसवाल के अंदर रनों की भूख है. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में तकनीकी रूप से बहुत टैलेंटेड बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल का टेस्ट क्रिकेट में फायदा लेने के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने की जरूरत है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में कोहरे के साथ शीतलहर का डबल अटैक! लुढ़का पारा, कंपाने लगी ठंड, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर शुरू हो गया है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में सुबह के समय…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

आज का वृषभ राशिफल : आज कोई भी यात्रा खतरनाक, वृषभ राशि को बचाएंगे भगवान गणेश, इस रंग का कपड़ा शुभ – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशिफल 12 नवंबर 2025 ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के योग के आधार…

Scroll to Top