भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिटनेस का हवाला देते हुए सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया था. हालांकि अब इस स्टार तेज गेंदबाज को आगामी 2025-26 घरेलू सीजन के लिए बंगाल के 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. चोट की चिंताओं के चलते मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया था.
टीम इंडिया की ताकत हैं मोहम्मद शमी
34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने IPL 2025 के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस सीजन में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. मोहम्मद शमी भारत की ओर से मार्च 2025 में आखिरी बार खेले थे. यह चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला था. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी ने पांच मुकाबले खेलते हुए नौ विकेट अपने नाम किए थे. वनडे वर्ल्ड कप-2023 में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद उन्होंने टखने की सर्जरी करवाई.
शमी ने कब की सफल वापसी?
मोहम्मद शमी ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफल वापसी करते हुए रणजी ट्रॉफी में बंगाल को मध्य प्रदेश के खिलाफ 11 रन से रोमांचक जीत दिलाई. इस मैच में शमी ने 7 विकेट लेने के अलावा बल्ले से 37 रन भी बनाए. 34 वर्षीय शमी ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए सीमित ओवरों के चार मुकाबले खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की.
आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट फॉर्मेट खेले थे शमी
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शमी के पूरी तरह से फिट नहीं होने की जानकारी देते हुए उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना. शमी आखिरी बार जून 2023 में टेस्ट फॉर्मेट खेले थे. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच था. इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए अगरकर ने खुलासा किया था कि शमी की फिटनेस संबंधी समस्याओं और टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट की बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए शमी का चयन नहीं हो पाया. बंगाल ने जिन 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की उसमें मोहम्मद शमी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, आकाश दीप, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और अभिषेक पोरेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
aaj ka Mesh rashifal 19 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 19 दिसंबर 2025
Today Aries Horoscope 19 December (आज का मेष राशिफल): आज का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद…

