टेस्ट में कुमार संगकारा का ये महान रिकॉर्ड अब टूटने की कगार पर, ऐसा करते ही जो रूट हो जाएंगे पार

admin

टेस्ट में कुमार संगकारा का ये महान रिकॉर्ड अब टूटने की कगार पर, ऐसा करते ही जो रूट हो जाएंगे पार



IND vs ENG 5th Test: भारत के खिलाफ ओवल में आज यानी 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट इतिहास रच देंगे. दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा का एक महान रिकॉर्ड तोड़ देंगे. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच आज दोपहर 3:30 बजे से (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. टीम इंडिया का इस टेस्ट मैच में जीतना बेहद जरूरी है. ओवल के मैदान पर भारत पांचवां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के मकसद से उतरेगा.
कुमार संगकारा का महान रिकॉर्ड टूटने की कगार पर
जो रूट भारत के खिलाफ ओवल के मैदान पर होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के दौरान अगर एक शतक जड़ देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा का महान रिकॉर्ड तोड़ देंगे. जो रूट इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे. कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेलते हुए 38 शतक जमाए थे. जो रूट की बात करें तो उन्होंने फिलहाल इंग्लैंड के लिए 157 टेस्ट मैचों में 38 शतक ठोके हैं. जो रूट और कुमार संगकारा अभी बराबरी पर हैं. जो रूट एक टेस्ट शतक जड़ते ही कुमार संगकारा से आगे निकल जाएंगे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 51 शतक
2. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 45 शतक
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 41 शतक
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 38 शतक
5. जो रूट (इंग्लैंड) – 38 शतक
टेस्ट क्रिकेट में 39वां शतक
जो रूट अगर ओवल में शतक जड़ते हैं, तो यह उनका टेस्ट क्रिकेट में 39वां शतक होगा. इसी के साथ ही वह कुमार संगकारा का महान रिकॉर्ड तोड़ देंगे. जो रूट ने ओवल के मैदान पर 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 41.73 की औसत से 793 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. जो रूट का इस मैदान पर हाईएस्ट टेस्ट स्कोर नाबाद 149 रन है.
157 टेस्ट मैचों में 13409 रन
जो रूट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 157 टेस्ट मैचों में 51.17 की औसत से 13409 रन बनाए हैं. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक और 66 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का बेस्ट स्कोर 262 रन है. जो रूट टेस्ट करियर में 6 बार दोहरे शतक भी ठोक चुके हैं. 34 साल के जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 15,921 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 2,513 रन ही दूर रह गए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 15,921 रन
2. जो रूट (इंग्लैंड) – 13,409 रन
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13,378 रन
4. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) – 13,289 रन
5. राहुल द्रविड़ (भारत) – 13,288 रन



Source link