टेस्ट में भारत को मिल गया नंबर-3 का दबंग बल्लेबाज, इंग्लैंड में शतक पर शतक जड़कर लगा रहा आग

admin

टेस्ट में भारत को मिल गया नंबर-3 का दबंग बल्लेबाज, इंग्लैंड में शतक पर शतक जड़कर लगा रहा आग



टेस्ट क्रिकेट में भारत को एक टैलेंटेड और दीवार की तरह मजबूत बल्लेबाज की जरूरत है. हालांकि अब टीम इंडिया का इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है. भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 का बेहतर बल्लेबाज मिल गया है. बता दें कि शुभमन गिल जब से टेस्ट क्रिकट में नंबर-4 बल्लेबाजी पोजीशन पर शिफ्ट हुए हैं, तभी से भारतीय टीम नंबर-3 के बेहतर बल्लेबाज को लगातार तलाश रही है. साई सुदर्शन और करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है. ये दोनों ही बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं.
टेस्ट में भारत को मिल गया नंबर-3 का दबंग बल्लेबाज
एक विस्फोटक बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-3 बैटिंग पोजीशन की समस्या को हल कर देगा. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित हो सकता है. यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा हैं. भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा इन दिनों इंग्लैंड में हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. तिलक वर्मा इंग्लैंड काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर के लिए शतक पर शतक ठोक रहे हैं. तिलक वर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए हैम्पशायर के लिए सिर्फ तीन मैचों में अपना दूसरा शतक जड़ा है.
इंग्लैंड में शतक पर शतक जड़कर लगा रहा आग
इंग्लैंड में जहां बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हालात होते हैं, वहां पर विस्फोटक बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया है. नॉटिंघमशायर के खिलाफ साउथम्प्टन के मैदान पर जारी काउंटी मैच में हैम्पशायर के लिए तिलक वर्मा ने 112 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने इस दौरान 13 चौके और 2 छक्के जमाए. पहली पारी में नॉटिंघमशायर के 578 रनों के स्कोर के जवाब में हैम्पशायर ने तिलक वर्मा की पारी के दम पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 367/6 का स्कोर बनाया. तिलक वर्मा 112 रन बनाकर आउट हुए. हैम्पशायर के लिए इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन वन 2025 टूर्नामेंट में तिलक वर्मा के बल्ले से अभी तक 100, 56, 47 और 112 रन के स्कोर निकले हैं.
हैम्पशायर के लिए काउंटी में तिलक वर्मा का प्रदर्शन
1. विरुद्ध एसेक्स – 100 रन (पहला मैच)
2. विरुद्ध वॉर्सेस्टरशायर – 56 और 47 रन (दूसरा मैच)
3. विरुद्ध नॉटिंघमशायर – 112 रन (तीसरा मैच)
भारत का खतरनाक बल्लेबाज
भारत के खूंखार बल्लेबाज तिलक वर्मा की बैटिंग देख विरोधी टीम के गेंदबाज मानों रहम की भीख मांगने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट में तिलक वर्मा भारत के बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित होंगे. तिलक वर्मा तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और बेरहमी से गेंदबाजों के धागे खोलकर रख देते हैं. तिलक वर्मा के पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना करने के लिए गजब की तकनीक है. तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 49.93 की औसत और 155.08 की स्ट्राइक रेट से 749 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. तिलक वर्मा ने 4 वनडे मैचों में 22.67 की औसत से 68 रन बनाए हैं. तिलक वर्मा ने वनडे में 1 अर्धशतक ठोका है.



Source link