भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल का यह इंग्लैंड में पहला टेस्ट दौरा होगा. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में रनों की बारिश कर सकते हैं. इंग्लैंड की पिचें यशस्वी जायसवाल को बहुत रास आएंगी. यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड बना सकते हैं. यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने के करीब हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल को टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए केवल 202 रन की दरकार है.
द्रविड़ और सहवाग का टूटेगा ये महारिकॉर्ड!
अगर यशस्वी जायसवाल अगली तीन पारियों में 202 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. यशस्वी जायसवाल इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने 40-40 टेस्ट पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. अगर यशस्वी जायसवाल अगली तीन पारियों में 202 रन बना लेते हैं तो वह 39 पारियों में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. यशस्वी जायसवाल ऐसे में वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
‘गेम चेंजर’ साबित हो सकते हैं यशस्वी
बता दें कि दुनिया में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है. सर डॉन ब्रैडमैन ने 22 पारियों में सबसे तेज 2000 टेस्ट रन पूरे किए हैं. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल जब टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो वह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं.