Unbreakable Cricket Records: इन दिनों क्रिकेट जगत में टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड्स की होड़ देखने को मिल रही है. कई रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं तो कई अनोखे रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट में भी शतकों से कई रिकॉर्ड्स बने. लेकिन हम आपको ऐसे चमत्कारी शतक के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो 100 साल तक अटूट रह सकता है. इस रिकॉर्ड के सामने वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिजर्ड्स का महारिकॉर्ड भी फेल नजर आया.
टेस्ट में टी20 जैसी तबाही
हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वह टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड सबसे तेज शतक का है. 2016 तक ये रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स के नाम था, 30 साल तक ये महारिकॉर्ड बरकरार रहा. उन्होंने 56 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन साल 2015-16 में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने इसे चकनाचूर कर दिया और नंबर-1 पर पहुंच गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली.
मैकुलम ने मचाया हाहाकार
मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब बखिया उधेड़ी. उतरते ही मैकुलम भूखे शेर की तरह गेंदबाजों पर हावी हो गए. उन्होंने महज 54 गेंद में शतक ठोक महारिकॉर्ड कायम कर दिया. बतौर कप्तान मैकुलम ने 21 चौके और 6 छक्के जमाए. उन्होंने 183.54 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पिछले 11 साल से इस रिकॉर्ड को कोई छू भी नहीं पाया है.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 3 शतक और 471 रन बनाकर भी टीम इंडिया पर ‘कलंक’, 77 साल से टॉप पर था इंग्लैंड, शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी
हारी थी न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने मैकुलम की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने इ
स मुकाबले में पहली पारी में 370 रन बनाए. दूसरी पारी में मैकुलम फ्लॉप रहे लेकिन केन विलियम्सन ने पारी को संभाला था और 97 रन ठोके. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की.
BJP slams Mamata government over deindustrialisation in West Bengal
They alleged that the state government has been misleading people of the state by giving false figures related…

