टेस्ट की जर्सी में आखिरी बार नजर आ रहे हैं ये 2 खिलाड़ी! इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से हो सकती है छुट्टी

admin

टेस्ट की जर्सी में आखिरी बार नजर आ रहे हैं ये 2 खिलाड़ी! इंग्लैंड दौरे के बाद टीम से हो सकती है छुट्टी



IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर अभी तक 52 रन की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल (51 रन) और आकाशदीप (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ही इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर सकती है. भारत अगर ओवल में पांचवां टेस्ट मैच हार जाता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-3 से गंवा देगा. इंग्लैंड के इस टेस्ट दौरे पर भारत के लिए दो खिलाड़ी सबसे बड़े नासूर साबित हुए हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से इन दोनों ही खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन दो खिलाड़ियों पर-
1. साई सुदर्शन
इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारत की टेस्ट टीम से साई सुदर्शन का पत्ता कट सकता है. साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया, जिसमें वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 3 टेस्ट मैच खेलने को मिले हैं, जिसमें उनके टैलेंट की पोल खुल गई है. साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यू से लेकर अभी तक 6 पारियों में 0, 30, 61, 0, 38 और 11 रन के स्कोर ही बनाए हैं. साई सुदर्शन के टेस्ट क्रिकेट में टेम्परामेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं.
2. अंशुल कम्बोज
इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद भारत की टेस्ट टीम से तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज का पत्ता कट सकता है. अंशुल कम्बोज को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. अंशुल कम्बोज के लिए यह डेब्यू टेस्ट बहुत भयानक साबित हुआ. अंशुल कम्बोज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच की सिर्फ एक पारी में ही 89 रन लुटा दिए. अंशुल कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 18 ओवर फेंके और 89 रन देकर एक विकेट ही हासिल किया. अंशुल कंबोज का इकोनॉमी रेट इस दौरान 4.94 रहा है. अंशुल कंबोज ने 4 नो बॉल भी फेंकी थी. अंशुल कंबोज से जैसी उम्मीद थी, वह उस तरह से अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. भारत के पास मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, आकाशदीप और हर्षित राणा जैसे तेज गेंदबाजों का बेहतरीन पूल है.
 



Source link