नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. टीम इंडिया के हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा पहले ही इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि रोहित का वनडे सीरीज से भी बाहर होना लगभग तय है. बता दें कि रोहित को हाल ही में भारत की सीमित ओवर टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित की जगह जिस खिलाड़ी को वनडे टीम का कप्तान बनाया जाएगा उसका नाम भी सामने आ चुका है.
रोहित की जगह ये प्लेयर बनेगा कप्तान
रोहित अब वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. ये बात मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है कि रोहित का टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी खेलना मुश्किल है. रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि रोहित की जगह पर इस पद को संभालने के सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल होंगे. केएल राहुल रोहित-विराट के बाद टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं. राहुल को हाल ही में रोहित की गैरमौजूदगी में टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था.
रोहित की मांसपेशियों में खिचाव
बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए. हाल ही में रिपोर्ट्स में बात सामने आई है कि रोहित की मांसपेशियों में खिचाव है और वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं.
राहुल को काफी अनुभव
राहुल ने पहले भी कई बार कप्तानी की है. इसके अलावा वो कई साल से आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी करते आ रहे हैं. राहुल ही साउथ अफ्रीका दौरे पर भी रोहित की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं. वहीं विराट कोहली को वापस कप्तानी मिलना काफी मुश्किल है. इसके पीछे कारण ये है कि विराट से बीसीसीआई काफी खफा है और किसी खिलाड़ी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद दोबोरा कप्तानी मिलना काफी कम ही देखा जाता है.
Spain Ends Year As Top Team in FIFA Men’s Football Rankings
Zurich: Spain will end 2025 as the top men’s team in the FIFA rankings. There were limited changes…

