Uttar Pradesh

तेंदुए की दहशत से लोग घरों में हुए कैद, वन विभाग कर रहा निगरानी, बढ़ाई गई सुरक्षा



आशीष त्यागी/बागपत: जनपद के पिलाना ब्लॉक के गांव सैदपुर खुर्द और ओंगटी में तेंदुआ आने की वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं. गांव की सड़कों पर सन्नाटा छाया है. वहीं गांव के लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. गांव के लोग इकट्ठें होकर एक टोली में शामिल होकर जंगल में अपने खेतों में काम करने जाते हैं. अकेले कोई भी व्यक्ति खेत में जाने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से करते हुए गांव में टीम भेजने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि सैदपुर खुर्द, खट्टा प्रहलादपुर, हिसावदा और अन्य गांव में फिलहाल तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं.कई लोगों का दावा है कि जंगल में तेंदुआ देखा गया है, जिसके बाद ग्रामीण डर के साए में जी रहे हैं. गांव में अनाउंसमेंट भी कराई जा रही है कि सभी लोग अकेले घर से ना निकले और ग्रुप में ही जंगल में काम करने पहुंचे. वहीं गांव में तेंदुए की दहशत को देखते हुए सैदपुर खुर्द ओंगटी में मौजूद प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई को तो नुकसान हो ही रहा है और लोग भी काफी परेशान हैं. ग्राम प्रधान पति सत्येंद्र ने बताया कि तेंदुए की दहशत लगातार फैल रही है. अधिकारियों से शिकायत की गई है. लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है.नजर बनाए हुए हैं वन विभाग की टीमडिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर हेमंत सेठ ने बताया कि जहां भी तेंदुआ होने की सूचना मिलती है. वहीं पर टीम को भेजा जाता है, लेकिन अभी तक जनपद में तेंदुआ होने की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है और गांव-गांव में वन विभाग की टीम नजर बनाएं हुई है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी इस मामले में नजर बचाते आ रहे हैं..FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 23:18 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

मेरठ वायु गुणवत्ता: मेरठ में सांस लेना मुश्किल, एक्यूआई 512 पार, गंगानगर सबसे ज्यादा प्रदूषित; सुबह टहलना खतरनाक

मेरठ में ठंड की दस्तक के साथ-साथ वायु प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. डॉ. धीरेंद्र…

Scroll to Top