Uttar Pradesh

Temple trust made a unique appeal to Ram devotees, you will be surprised to know – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याः भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में राम भक्तों का जन सैलाब लगातार उमड़ रहा है. दूर-दराज से प्रतिदिन लोग रामलला के दरबार में आ रहे हैं. यह संख्या तब कई गुना अधिक होती है. जब कोई विशेष पर्व या त्यौहार हो. ऐसे में नए मंदिर में भगवान रामलला के भव्य जन्मोत्सव को मनाए जाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि 50 लाख से ज्यादा राम भक्त रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर राम नगरी पहुंचेंगे. ऐसे में अब राम मंदिर ट्रस्ट की एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है. इस बार चिंता लोगों के रुकने की नहीं, उनके भोजन की व्यवस्था को लेकर है, क्योंकि गर्मी रहेगी और इस गर्मी में तमाम संक्रामक बीमारियां भी फैलेंगी.

राम मंदिर ट्रस्ट अब उत्तर प्रदेश और बिहार के राम भक्तों से यह अपील कर रहा है कि वह अपने साथ सत्तू लेकर आएं, जिससे उनका पेट भी सही रहेगा और उनको लू लगने से भी बचाव होगा. इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने राम भक्तों से अपील की है कि राम भक्त आएं रामलला के दर्शन करें, लेकिन इस गर्मी में वह अपने साथ सत्तू जरूर रखें. ताकि उनका भोजन का भी प्रबंध रहेगा और इससे उनका स्वास्थ्य भी बेहतर और उत्तम रहेगा. क्योंकि चैत्र की नवमी को भगवान राम का जन्म ठीक दोपहर 12ः00 बजे हुआ और ठीक दोपहर 12ः00 बजे चिल्लाती गर्मी रहेगी.

लोगों से सत्तू लेकर आने की अपील

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव संपत राय ने बताया कि बालक राम का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा. लगभग 50 लाख राम भक्तों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. ऐसी स्थिति में हम जनता जनार्दन से अपील कर रहे हैं कि जो भी राम भक्त जन्मोत्सव में आ रहे हैं, उनके रुकने की व्यवस्था राम मंदिर ट्रस्ट कर रहा है. साथ ही अपील करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम भक्त जितने आ रहे हैं, वह अपने-अपने घरों से सत्तू लेकर आएं. गर्मी के मौसम में सत्तू का सेवन करने से लोग बीमार भी नहीं होंगे. पास पड़ोस की जनता से यही निवेदन है कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपने साथ सत्तू लेकर जरूर आएं
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram NavamiFIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 11:40 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top