Uttar Pradesh

तेज हो गई नोएडा में BSP सुप्रीमो के बनाए दलित प्रेरणा स्थल की जांच, जानिए वजह



नोएडा. बहुजन समाज पार्टी (BSP) के शासनकाल में बना दलित प्रेरणा स्थल (Dalit Prerana Sthal) फिर से सुर्खियों में आ गया है. नोएडा में बने इस प्रेरणा स्थल की जांच एक बार फिर से तेज हो गई है. प्रेरणा स्थल से जुड़ी जरूरी 23 फाइलें लखनऊ मंगा ली गई हैं. जांच टीम ने 2009 से 2012 तक नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) में रहे सीईओ, एसीईओ और अन्य इंजीनियरों के नाम और पदनाम समेत पूरी जानकारी मांगी है. गौरतलब रहे लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट में 14 सौ करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी. इसमे लखनऊ (Lucknow) में बना प्रेरणा स्थल भी शामिल है.
इसलिए शुरू हुई थी नोएडा-लखनऊ के प्रेरणा स्थल की जांच  
जानकारों की मानें तो सेक्टर-95 में दलित प्रेरणा स्थल को बनाने के लिए 84 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया था. लेकिन जब प्रेरणा स्थल बनना शुरू हुआ तो इसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया. पत्थरों की खरीद से लेकर ढुलाई वगैरह में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए. इस तरह जब प्रेरणा स्थल निर्माण का ऑडिट हुआ तो निर्माण की लागत एक हजार करोड़ रुपये सामने आई.
लेकिन बसपा की सरकार जाने के बाद यूपी पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए प्रेरणा स्थल का ऑडिट कराया गया. उस वक्त था सूबे में सपा सरकार आ चुकी थी. नोएडा के साथ ही लखनऊ में भी उस समय स्मारकों का निर्माण किया गया था. आरोप है कि दोनों ही जगह करीब 1400 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था.
यूपी के इस शहर में एक महीने में काटे 82 हजार चालान, जानिए सबसे ज्यादा किसके कटे
मायावती की प्रेस कांफ्रेंस के बाद लखनऊ मंगाई गईं फाइलें!
दलित प्रेरणा स्थल की जांच तेज होने के साथ ही कई तरह की चर्चाए भी होने लगी हैं. नोएडा से लेकर लखनऊ तक हो रहीं इन चर्चाओं में बसपा सुप्रीमो मायावती की दो दिन पहले हुई एक प्रेस कांफ्रेंस है. यह प्रेस कांफ्रेंस 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर थी. इसमे मायावती ने खासतौर पर सपा और भाजपा पर हमला बोला था.

चर्चाओं में तो यहां तक कहा जा रहा है कि इसी प्रेस कांफ्रेंस के बाद नोएडा के प्रेरणा स्थल से जुड़ी जरूरी 23 फाइलें लखनऊ मंगाई गई हैं. साथ ही 2009 से 2012 तक नोएडा अथॉरिटी में रहे बसपा सरकार के खास अधिकारियों के बारे में भी जानकारी मांगी गई है. इसमे से दो सीईओ और दो एसीईओ वो अफसर हैं जिनका नाम सुपरटेक के ट्वीन टावर केस में भी सामने आया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BSP, Lucknow city, Mayawati, Noida Authority



Source link

You Missed

Congress, SAD urge PM Modi, HM Shah to allow Sikh jatha to visit Pakistan on Guru Nanak’s birthday
Top StoriesSep 18, 2025

कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल ने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह से गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर सिख जत्था को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा विरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top