Sports

तीसरे टेस्ट में ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान रोहित का ओपनिंग पार्टनर, सामने आई ये बड़ी खबर| Hindi News



IND vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर केएल राहुल की जगह खतरें में है. लगातार खराब प्रदर्शन के कारण केएल राहुल से भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी भी छीन ली गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में केएल राहुल 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बना पाए हैं, जिससे वह पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस के निशाने पर आ गए हैं. अब केएल राहुल को भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की मांग उठ गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा.
तीसरे टेस्ट में ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान रोहित का ओपनिंग पार्टनर
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खुलासा किया है कि इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर कौन बनेगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल की खराब फॉर्म को लेकर कहा कि खराब फॉर्म का शिकार अपने करियर में सभी खिलाड़ी होते हैं. हम केएल राहुल पर विश्वास करते हैं और आगे भी उनका समर्थन करते रहेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘केएल राहुल विदेश में हमारे सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में शतक लगाए हैं और हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे. मेरा मानना है कि उनके पास इस मुश्किल समय से निकलने के लिए अच्छा टैलेंट है.’
सामने आई ये बड़ी खबर
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि केएल राहुल को अपनी क्षमता और टैलेंट पर भरोसा करने की जरूरत है. यह सिर्फ एक बुरा समय है. वह हमारे सबसे सफल विदेशी सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. कोच राहुल द्रविड़ के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी केएल राहुल को सपोर्ट करते हुए कहा, ‘केएल राहुल ही नहीं अगर किसी खिलाड़ी में क्षमता है, तो उसे लंबे समय तक मौका मिलेगा. अगर आप देखें तो केएल राहुल ने लॉर्ड्स और सेंचुरियन में शतक लगाए हैं, जिससे हम इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर पाए थे. केएल राहुल के पास वह क्षमता है.
भारतीय टीम में टिक पाना मुमकिन नहीं
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान से ये साफ हो गया कि केएल राहुल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में 1 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर होंगे और शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा. केएल राहुल ने 47 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 30-35 के बीच है. एक ओपनर का टेस्ट में ऐसा औसत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. बता दें कि केएल राहुल ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20, 17 और 1 रन के स्कोर ही बनाए हैं. इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 2022 में चार टेस्ट मैचों में 17.13 की औसत से केवल 137 रन बनाए हैं. ऐसे में उनका इस प्रदर्शन के दम पर ज्यादा दिन भारतीय टीम में टिक पाना मुमकिन नहीं होगा. 
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल दांव पर 
दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. 23 वर्षीय टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने 21 वनडे मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने अपनी 19वीं वनडे पारी में 1000 रन भी पूरे किए हैं. शुभमन गिल ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय और दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. शुभमन गिल अपने आखिरी चार वनडे मैचों में तीन शतक ठोक चुके हैं, जिससे उनकी कातिलाना फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. भारत को अगर इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में ये बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 3-1 से जीतनी ही होगी.    
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top