Rohit Sharma Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल इंदौर में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने तस्वीर साफ कर दी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होंगे केएल राहुल?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं ये रोहित शर्मा ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत हद तक साफ कर दिया है. रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘केएल राहुल फॉर्म में वापस आने से बस एक से दो पारी ही दूर हैं. हमारा टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम में गुणवत्ता लाता है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट से पहले केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाए जाने को लेकर कहा, ‘उपकप्तानी से हटने के कुछ मतलब नहीं है’.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने कर दिया ये बड़ा खुलासा
इंदौर टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम WTC फाइनल में प्रवेश कर लेगी. इस पर रोहित ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि होगी. जिस तरह से हमने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेला है वह उल्लेखनीय है. घर में भी चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होता है.’ इस टेस्ट मैच को लेकर रोहित शर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, ‘हम पिछले मैच में भी दबाव में थे, इसलिए इस टेस्ट पर ध्यान देना और जीतना बेहतर था. अश्विन और जडेजा ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है, इसलिए मैंने उन्हें गेंदबाजी करना जारी रखा. जब आपके पास तीन स्पिनर होते हैं, तो तीसरा स्पिनर हमेशा कम गेंदबाजी कर पाता है.’
होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है. पिच क्यूरेटरों ने हालांकि काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है, जिस पर आमतौर पर लाल मिट्टी की तुलना में टर्न और उछाल कम होगी. नागपुर और दिल्ली में शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी योजना पर काम करने के लिए काफी समय मिला. टीम को हालांकि दिल्ली की हार अधिक खलेगी क्योंकि सिर्फ एक सत्र में खराब प्रदर्शन का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

