Sports

तीसरे टी20 मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी जगह! बनेगा Ishan Kishan का नया ओपनिंग पार्टनर| Hindi News



India vs South Africa: भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) सीरीज में अभी तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. भारत के लिए एक स्टार प्लेयर ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैच जीतने के लिए इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. 
बाहर हो सकता है ये प्लेयर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा भारतीय टीम को हारकर चुकाना पड़ा. पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 रन और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 1 रन बनाया. वह टीम के ऊपर सबसे बड़े बोझ बन चुके हैं. ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां ईशान किशन (Ishan Kishan) खूब रन बना रहे थे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए ढेरों रन बनाए हैं. अय्यर के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. अय्यर के पास ओपनिंग का अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. 
घर में सीरीज नहीं जीती भारतीय टीम 
भारत ने आज तक साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घर में टी20 सीरीज नहीं जीती है. मौजूदा सीरीज में भी टीम इंडिया लगातार दो मैच हार चुकी है. अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. इन गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ जमकर रन लुटाए, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. वहीं, भारतीय ओपनिंग जोड़ी कभी भी लय में नजर नहीं आई. वह टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाई. अगर टीम इंडिया को सीरीज अपने नाम करनी है, तो गेंदबाजों को दम दिखाना होगा. 



Source link

You Missed

Multiple suspects arrested in $102 million crown jewels heist at Paris’ Louvre
WorldnewsOct 26, 2025

पेरिस के लौवर में 102 मिलियन डॉलर की क्राउन ज्वेल्स चोरी मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

लूव्रे संग्रहालय में चोरी हुई राजकीय आभूषणों के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी…

पोटाश गन इस्तेमाल करके फंसीं तान्या, वीडिया वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज
Uttar PradeshOct 26, 2025

जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी चेतावनी-अब भेड़-बकरियां लेकर आएंगे दफ्तर।

फिरोजाबाद में जमीन कब्जे के विरोध में ग्रामीणों का धरना, महिलाओं ने दी ये बड़ी चेतावनी फिरोजाबाद के…

Scroll to Top