रहमान/ संतकबीरनगर: बस्ती मंडल के संतकबीरनगर जिले के महुली थाना के हरिहरपुर में हैवान पति ने अपनी पत्नी को पहले जम कर पीटा फिर गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया. तीन मासूम बेटियां अपने पिता की हैवानियत को देख कर चींखती चिल्लाती रहीं लेकिन शराब के नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी को अपने मासूम बच्चों के सामने गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया.इतना ही नहीं घटना को अंजाम देकर हैवान पति फरार हो गया. तीनों मासूम बेटियां 5 वर्षीय अंशिका, 3 वर्षीय आस्था और 2 वर्षीय अन्नू अपनी मां के शव के पास रोती रहीं. बार बार अपनी मां को उठाने की कोशिश करती रहीं. मासूम बच्चियों का रोना देख कर हर किसी की आंख नम हो गई.जानिए क्या है पूरा मामला?दरअसल ये पूरा मामला महुली थाना के हरिहरपुर गांव का है. अभियुक्त वीरू आए दिन शराब के नशे में धुत हो कर अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई करता था. घटना के दिन वीरू ने पहले छक कर शराब पी और नशे में धुत हो कर घर पहुंचा. घर पहुंच कर 30 वर्षीय पत्नी संयोगिता को पहले लात-घूंसों से जम कर पीटा. मां को पिटता देख 5 वर्षीय अंशिका, 3 वर्षीय आस्था और 2 वर्षीय अन्नू अपनी मां को बचाने के लिए चींखती पुकारती रहीं, लेकिन हैवान पति को अपनी बेटियों पर भी दया नहीं आई. हैवान पति ने अपनी मासूम बेटियां के सामने अपनी पत्नी का गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद अपनी मासूम बेटियों को अकेला घर पर छोड़ कर फरार हो गया.आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिसएएसपी संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह ने बताया की महुली थाना के हरिहरपुर कस्बे में 30 वर्षीय संयोगिता का शव मिला था. आपस के लोगों ने बताया की इनका पति से कुछ विवाद था जिसको लेकर मारपीट हुई. मृतिका का मायका अंबेडकरनगर जिले में है. शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा..FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 21:57 IST
Source link
US expands Middle East role in 2025 despite years of withdrawal talk
NEWYou can now listen to Fox News articles! For years, Washington has spoken about reducing its Middle East…

