नई दिल्ली: टीम इंडिया से पत्ता कटने के बाद अब भारत का एक दिग्गज बल्लेबाज अपने डूबते IPL करियर को बचाने के लिए जी जान लगा देगा. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने भारत के एक धाकड़ बल्लेबाज के डूबते IPL करियर को बचा लिया. टीम इंडिया के इस अनुभवी बल्लेबाज के डूबते करियर को तिनके का सहारा मिल गया. KKR ने इस खिलाड़ी को खरीदकर उसकी इज्जत बचा ली.
बाल-बाल बच गया इस खिलाड़ी का IPL करियर
भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का IPL करियर उस समय बाल-बाल बच गया, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें IPL 2022 के लिए अपने साथ जोड़ लिया. अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था. रहाणे इस साल IPL में KKR के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, जिसके वह जमकर पसीना बहा रहे हैं. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेल चुके हैं. अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन वक्त ने ऐसी पलटी मारी कि अजिंक्य रहाणे को अब IPL में सिर्फ 1 करोड़ की रकम नसीब हुई है.
अजिंक्य रहाणे का IPL रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो उनके पास इस लीग में खेलने का काफी अनुभव हासिल है. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में 151 मुकाबले खेले हैं. खेले गए इन मुकाबलों में उन्होंने 31.53 की औसत और 121 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 3941 रन बनाए हैं. इस लीग में उनके नाम दो शतक और 28 अर्धशतक मौजूद हैं और आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 105 का है. इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने अभियान की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. यह इस सीजन का पहला मुकाबला होगा जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म
हालांकि रहाणे किस्मत वाले रहे कि उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीद लिया गया, क्योंकि उनकी मौजूदा फॉर्म बेहद घटिया है और उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी लगभग खत्म होने की कगार पर है. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को पिछले काफी समय से फ्लॉप होने के बावजूद लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन उनके बल्ले से रन निकलने का नाम ही नहीं ले रहा. इन खराब प्रदर्शनों के साथ ही अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म हो गया है. अजिंक्य रहाणे की बात करें तो सबसे बड़ी दिक्कत उनकी कंसिस्टेंसी है, वो हर मैच में टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे पाते.
Delhi Metro international edition coming soon
The agenda that Khattar proposed to cover would include creating Delhi-style world-class convention centres in Gurugram. Union Minister…

