Rohit Sharma:आईपीएल 2025 का खुमार भारत के हर कोने में छाया हुआ है. लेकिन इस बीच भारत के इंग्लैंड दौरे की भी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल के बीच टीम इंडिया के 3 दिग्गजों को बाहर निकाल दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई का नाम है. इस बीच रोहित शर्मा को भी बड़ी टेंशन सता रही है. ये टेंशन टीम के 2 प्लेयर्स को लेकर है.
देरी से बुमराह की आईपीएल में एंट्री
आईपीएल में हर दिन खिलाड़ियों के इंजरी की खबर आ रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंजरी से लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते आईपीएल में आने में देरी हुई. दोनों गेंदबाजों के लिए एक बार फिर इंजरी का डर टीम इंडिया के कप्तान को सता रहा है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह से फिट टीम होने के बारे में आशा व्यक्त की.
क्या बोले रोहित शर्मा?
बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बोलते हुए रोहित ने कहा, ‘हमें इनमें से कुछ खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत फिट होने की आवश्यकता है. हमें बस यह सुनिश्चित करना है कि वे आईपीएल से वास्तव में अच्छे प्रदर्शन करें. यह सबसे चुनौतीपूर्ण है. मुझे पता है कि यह केवल चार ओवर का है, लेकिन आप आज खेलते हैं. आप कल यात्रा करते हैं और फिर आप फिर से खेलते हैं. यह कठिन हिस्सा है, क्योंकि आप पूरे देश में यात्रा कर रहे हैं और इतने सारे मैच खेल रहे हैं.’
ये भी पढे़ं… करुण नायर का इम्तिहान अभी बाकी… इंचभर दूरी ने छीन लिया एक मौका, बिना खाता खोले आउट
बुमराह-शमी बने टेंशन
रोहित ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी और बाकी प्लेयर्स भी बिना किसी चिंता के आईपीएल खत्म करेंगे. अगर हमारे पास इंग्लैंड जाने के लिए पूरी तरह से फिट टीम है तो हम वहां शानदार सीरीज खेलेंगे. इन दिनों ये खिलाड़ी जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं. यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी.’
Govt to set up Bureau of Port Security to boost port, vessel security
NEW DELHI: To beef up the security infrastructure of ports, the government will set up a statutory body…

