Sports

टीम इंडिया पर बोझ बने इस खिलाड़ी को बिल्कुल माफ नहीं करेंगे कप्तान रोहित, तीसरे वनडे में कर देंगे कुर्बान!



अहमदाबाद: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में भी 44 रनों से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. एक खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया में घटिया प्रदर्शन कर रहा है. इस प्लेयर के फ्लॉप शो से फैंस भी बहुत परेशान हैं. अब कप्तान रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी की गलतियों को बिलकुल भी माफ नहीं कर पाएंगे. 
इस खिलाड़ी को बिल्कुल माफ नहीं करेंगे कप्तान रोहित
तीसरा वनडे मैच शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाएगा. तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को किसी और धाकड़ खिलाड़ी के बदले कुर्बान कर सकते हैं. तीसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत को बाहर कर शिखर धवन को मौका दिया जा सकता है. जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं.
रोहित तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को कर देंगे कुर्बान!
ऋषभ पंत पिछले कई इंटरनेशनल मैचों से फ्लॉप हो रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत के घटिया प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट को उनके विकल्प के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया. ऋषभ पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब 11 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है. इस वनडे सीरीज में अब तक ऋषभ पंत ने 11 और 18 रन बनाए थे. 
अगले मैच में ये खतरनाक बल्लेबाज करने उतरेगा ओपनिंग
ऋषभ पंत दूसरे वनडे में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद रोहित शर्मा के इस फैसले पर सवाल उठे कि उन्होंने ऋषभ पंत से ओपनिंग क्यों कराई. ऋषभ पंत को पारी का आगाज कराने पर उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि कुछ अलग करो, इसलिए यह अलग था. लोग ऋषभ को पारी शुरू करते हुए देखकर खुश होंगे लेकिन हां, यह परमानेंट नहीं है. अगले मैच में हमारे पास शिखर धवन होंगे.’
ये होगी ओपनिंग जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. 
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 
वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जबकि चौथे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का चयन होना तय है. नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने उतरेंगे. ऐसे में दीपक हुड्डा का नंबर 6 पर चयन होना तय है.  
ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज 
युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी करेंगे. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा  
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है भारत की Playing 11: शिखर धवनरोहित शर्मा (कप्तान)विराट कोहलीकेएल राहुल (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादवदीपक हुड्डायुजवेंद्र चहल वॉशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा



Source link

You Missed

820 पुलिसवाले, 58 छापे और गैंगस्टर साम्राज्य ध्वस्त! बवानिया के पिता अरेस्ट
Uttar PradeshSep 19, 2025

एडिशनल चार्जशीट से बढ़ीं आज़म खान की मुश्किलें, क्लीन चिट के बाद दोबारा जांच में फंसे सपा नेता

रामपुर में शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़…

Krishna Aditya New Gurukul Secretary
Top StoriesSep 19, 2025

कृष्ण आदित्य नए गुरुकुल सचिव

हैदराबाद: कृष्णा अदित्या ने गुरुकुल शिक्षण संस्थानों के लिए तेलंगाना सामाजिक कल्याण गुरुकुल शैक्षिक संस्थानों के सचिव के…

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Scroll to Top