India vs England 2nd test: भारत के पूर्व क्रिकेटर फारूख इंजीनियर का कहना है कि केएल राहुल विकेटकीपर और बल्लेबाज की दोहरी भूमिका में बेहतरीन हैं, लेकिन देश को टेस्ट क्रिकेट में एक विशेषज्ञ विकेटकीपर केएस भरत के साथ बने रहना चाहिए जिन्हें अपनी तकनीक पर कुछ काम करने की जरूरत है. केएल राहुल चोट से उबर रहे हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में विकेटकीपिंग की लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में केएस भरत को इस भूमिका के लिए चुना गया.
टीम इंडिया में केएस भरत की जगह को लेकर सवालपूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने कहा, ‘वनडे या टी20 के एक मैच के लिए आप बल्लेबाज-विकेटकीपर को उतार सकते हो. जैसे केएल राहुल. उसमें पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है. वह काफी अच्छी विकेटकीपिंग कर लेते हैं. वह शानदार विकेटकीपर नहीं है, लेकिन वह कितना शानदार बल्लेबाज है. टीम में विकेटकीपिंग के लिए उनका होना निश्चित रूप से बेहतरीन है.’
इस दिग्गज ने खुलेआम कर दिया सपोर्ट
फारूख इंजीनियर ने कहा, ‘लेकिन टेस्ट के लिए आपके पास सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर होना चाहिए. आपके पास बल्लेबाज विकेटकीपर के बजाय विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए. निश्चित रूप से इन दिनों हर किसी को बल्लेबाजी करने की जरूरत होती है. चयनकर्ताओं की राय में केएस भरत बेहतर विकेटकीपर है.’ लेकिन इंजीनियर को लगता है कि भरत को कुछ चीजों में काम करना चाहिए.
तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं राहुल
बता दें कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छा खेलना होगा, क्योंकि केएल राहुल 14 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए समय पर फिट हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद अगले हफ्ते की जाएगी.
Randhawa serves legal notice to Navjot Kaur Sidhu; turmoil in Congress escalates
Kaur maintained that she remains in touch with the high command and will not compromise on her stance,…

