करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल के मैदान पर आज से शुरू होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में एक बार फिर मौका मिल सकता है. एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि आज से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव होंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट करुण नायर को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के तौर पर उतारेगी. वहीं, शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा. इसके अलावा फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बड़े बदलाव होंगे.
टीम इंडिया में होंगे ये 4 बड़े बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार आज दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 4 बड़े बदलाव होंगे. शार्दुल ठाकुर, अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे. इनकी जगह करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा.
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बड़े बदलाव
भारत के फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है. जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज बाहर होंगे. वहीं, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी. मोहम्मद सिराज फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट की अगुआई करेंगे. वहीं, ध्रुव जुरेल चोटिल विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह लेंगे, जो पैर में फ्रैक्चर के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं.
कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को लगेगा झटका
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत अगर प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतरता है तो फिर कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को तगड़ा झटका लगेगा. ऐसे में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह का इंग्लैंड दौरा बिना कोई मैच खेले ही खत्म हो जाएगा. पिच पर घास होने के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट करुण नायर को शामिल कर अपनी बैटिंग को और भी मजबूत करना चाहती है.
जसप्रीत बुमराह की जगह आकाशदीप
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें पांचवें टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहती है. जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने पर तेज गेंदबाज आकाशदीप की भारत की प्लेइंग इलेवन में एंट्री होगी. इसके अलावा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को भारत की प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जाएगा और उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जाएगा. अंशुल कम्बोज को मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. अंग्रेज बल्लेबाजों ने अंशुल कंबोज की जमकर धुनाई की. अंशुल कंबोज ने टेस्ट क्रिकेट में वनडे की इकोनॉमी से रन लुटाए. अंशुल कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में कुल 18 ओवर फेंके और 89 रन देकर एक विकेट ही हासिल किया. अंशुल कंबोज का इकोनॉमी रेट इस दौरान 4.94 रहा है. अंशुल कंबोज ने 4 नो बॉल भी फेंकी थी. अंशुल कंबोज से जैसी उम्मीद थी, वह उस तरह से अपना प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.