नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शोएब अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया में बड़ी दरार आ चुकी है और वह दो हिस्सों में बंटी हुई नजर आ रही है. शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इस टीम इंडिया में एक दरार दिखाई दे रही है और क्या उसके खिलाड़ी देश के लिए एक साथ नहीं खेल रहे हैं?
टीम इंडिया को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शोएब अख्तर ने दावा किया कि विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में उन्हें पहले से ही पता था. शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें कुछ भारतीय पत्रकारों ने विराट कोहली के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बारे में सूचित किया था. विराट कोहली ने भारत के टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था.
15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके सभी कौ चौंका दिया था. कुछ दिग्गज कोहली को बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान कुछ और साल खेलते हुए देख रहे थे, लेकिन शोएब अख्तर को विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में सूचना पहले से मिल गई थी.
‘विराट को कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया’
शोएब अख्तर ने कहा, ‘जब मैं दुबई में था, तो भारत के कुछ पत्रकार, जो मेरे दोस्त हैं, उन्होंने मुझे बताया था कि कोहली के साथ क्या होने वाला है. मैंने सोचा था कि वह टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रह सकते हैं, लेकिन यह वैसा ही हुआ जैसा भारत के मेरे दोस्तों ने मुझे बताया था. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. उन्होंने मुझे बताया था कि विराट को भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा सकता है.’
टीम इंडिया में बन चुके हैं ये 2 गुट
शोएब अख्तर ने कहा, ‘रवि शास्त्री ने कोच के रूप में बहुत अच्छा काम किया. अब शास्त्री और कोहली का वक्त खत्म हो गया. यह क्या दर्शाता है? क्या टीम में बड़ी दरार है? क्या वे देश के लिए एक साथ नहीं खेल रहे हैं? ये ऐसे सवाल हैं जिनका कोई जवाब नहीं है. इस टीम में एक दरार दिखाई दे रही है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इससे बाहर होने के लिए प्रबंधन क्या करता है.’
भारतीय क्रिकेट नाजुक स्थिति में
शोएब अख्तर ने कहा, ‘भारत ने जो हाल ही में प्रदर्शन किया है, उससे मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हैं. यह टीम टूटी और बिखरी हुई दिखती है. कोहली ने बतौर कप्तान जैसे इस्तीफा दिया, भारत अब प्रदर्शन करते हुए नहीं दिख रहा है. मुझे बहुत अशांति दिखाई दे रही है. भारतीय क्रिकेट नाजुक स्थिति में है.’
Wild elephants’ movement disrupts rail, road traffic across Jharkhand
RANCHI: Intensified movement of wild elephants along forest-fringed railway sections under Chakaradharpur Railway Division has once again disrupted…

