Sports

टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री, खौफ में वेस्टइंडीज टीम!| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में एक घातक प्लेयर की टीम इंडिया में अचानक एंट्री हुई है.
टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक प्लेयर की एंट्री
ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. टीम इंडिया के दो ओपनर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ने एक खतरनाक बल्लेबाज को अचानक टीम इंडिया में शामिल किया है. BCCI ने खतरनाक बल्लेबाज ईशान किशन को अचानक भारतीय टीम के साथ जोड़ा है. 
खौफ में वेस्टइंडीज टीम!
पीटीआई के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ईशान किशन बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं, जिनसे वेस्टइंडीज की टीम खौफ में है.
वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए किशन को शामिल किया गया था. अगर उनको वनडे में भी शामिल किया गया है, तो मयंक अग्रवाल के बाद वह दूसरे रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बन गए हैं. अहमदाबाद में होने वाला पहला वनडे मुकाबला भारत के लिए 1000वां वनडे मैच होगा. इससे पहले अन्य किसी भी टीम ने अब तक इतने मैच नहीं खेले हैं.
धवन समेत कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव 
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (स्टैंडबाय प्लेयर) का सोमवार 31 जनवरी तो आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का सोमवार को कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें वे नेगेटिव थे, लेकिन मंगलवार हुए दूसरे राउंड के कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए.
बीसीसीआई ने आगे बताया है कि बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का 2 फरवरी को हुआ कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि पहले दोनों दौर के आरटी-पीसीआर टेस्ट में वे नेगेटिव आए थे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोविड 19 के इन मामलों को संभाल रही है और पूरी तरह से ठीक होने तक ये खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य आइसोलेशन में रहेंगे. 
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
6 फरवरी: पहला वनडे (अहमदाबाद)9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार हैं:
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.   



Source link

You Missed

पालगाम हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के अवशेष डल लेक से बरामद
Uttar PradeshSep 21, 2025

आगरा के पेठे की तैयारी कैसे होती है, देश और विदेश में इसकी लोकप्रियता क्यों है, जानें कैसे तैयार होता है पेठा.

आगरा, ताजमहल की नगरी: पेठा सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि आगरा की पहचान और गौरव है. यह मिठास…

Unable to answer basic questions on Nicobar project: Congress slams Environment Minister
Top StoriesSep 21, 2025

निकोबार परियोजना पर मूलभूत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाने के लिए कांग्रेस ने पर्यावरण मंत्री पर हमला बोला

ग्रेट निकोबार के ट्राइबल काउंसिल की चिंताओं को क्यों अनदेखा किया जा रहा है? क्यों इस परियोजना के…

Scroll to Top