Sports

टीम इंडिया में अचानक हुई इस घातक ऑलराउंडर की वापसी, दहशत में श्रीलंका टीम!| Hindi News



नई दिल्ली: सारी दुनिया पर इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. एक तरफ पाकिस्तान में पीएसएल का आयोजन हो रहा है. वहीं, भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक घातक प्लेयर की वापसी हुई है, जिसका खुलासा अभी कर दिया गया है. ये प्लेयर अपने दम पर मैच बदलने के लिए जाना जाता है. 
इस प्लेयर की हुई वापसी 
श्रीलंका सीरीज में टीम इंडिया में काफी दिनों से चोट की वजह से बाहर चले रहे रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है. इस आतिशी ऑलराउंडर की वापसी से टीम इंडिया को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही में मजबूती मिलेगी. जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट लग गई थी. उसके बाद से ही वह साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर चल रहे हैं. क्रिकबज बेबसाइट के मुताबिक बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे रवींद्र जडेजा लखनऊ पहुंच चुके हैं, जहां श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मैच खेला जाना है. लखनऊ के एक होटल में जडेजा को क्वारंटाइन किया गया है. 
 Jadeja set for comeback from injury Kohli could be rested for Sri Lanka T20IsRohit Sharma to be named Test skipper?@vijaymirror has more #INDvSL
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 18, 2022
चंद गेंदों में बदल देते हैं मैच 
रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में होती है. वह गेंद और बल्ले से योगदान देने में माहिर खिलाड़ी हैं. भारतीय पिचें हमेशा से स्पिनरों की मददगार रहीं हैं. ऐसे में इन पिचों पर रवींद्र जडेजा कहर ढा सकते हैं. उनके चार ओवर खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है और वह काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं और अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी जडेजा ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. निचले क्रम पर आकर जडेजा आतिशी बल्लेबाजी करने में माहिर खिलाड़ी हैं. डेथ ओवर्स में उनका बल्ला जमकर चलता है. टीम इंडिया के लिए वह तीनों ही डिपार्टमेंट में फिट बैठते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. अपने खेल का दम पर उन्होंने पूरी दुनिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने भारत के लिए 50 से ज्यादा मैच खेले हैं. उनकी फिल्डिंग भी बहुत ही कमाल की है. जब वह गेंद को विकेट के ऊपर थ्रो करते हैं, तो ऐसा लगता है कि निशानेबाज विकेट के ऊपर निशाना लगा रहा हो. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते हैं. उनके खतरनाक प्रदर्शन को  देखते हुए सीएसके टीम ने उन्हें रिटेन किया है. ऐसे में इतने घातक खिलाड़ी की वापसी से श्रीलंका टीम खौफ में नजर आ रही है. 
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाएगी टी20 और टेस्ट सीरीज
पहला टी20 लखनऊ में 24 फरवरी को होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होगा. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा. 



Source link

You Missed

मुरादाबाद के वो 5 नॉनवेज जो स्वाद में हैं बेमिसाल, जानिए कौन-से हैं!
Uttar PradeshNov 9, 2025

आईपीएस पर कसा शिकंजा, पेड़ काटने का आरोप, आईपीएस अधिकारी समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण से जुड़े…

Assistant returning officer suspended after VVPAT slips found on roadside in Bihar’s Samastipur
Top StoriesNov 9, 2025

बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपीएटी स्लिप्स पाए जाने के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी निलंबित

समस्तीपुर: शनिवार को एक सहायक निर्वाचन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया और एक मामला दर्ज किया गया…

Scroll to Top