Sports

टीम इंडिया में अचानक हुई इन 3 घातक प्लेयर्स की एंट्री, खौफ में वेस्टइंडीज टीम| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. पहला वनडे जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. दूसरे वनडे मैच में भी अगर भारत को जीत मिल जाती है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया में अचानक 3 घातक प्लेयर्स की एंट्री हुई है. 
टीम इंडिया में अचानक हुई इन 3 घातक प्लेयर्स की एंट्री
दूसरे वनडे मैच से पहले लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. लोकेश राहुल और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले सोमवार को नेट सत्र के दौरान अभ्यास किया.
खौफ में वेस्टइंडीज टीम
यह टीम इंडिया के सदस्यों के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था, क्योंकि टीम ने एक दिन पहले ही मैच खेला था.  भारतीय दल में कोविड-19 पॉजिटिव के कुछ मामले सामने आने के बाद अग्रवाल को टीम में जोड़ा गया था. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले के 29 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी अभ्यास सत्र का हिस्सा थे.
बीसीसीआई ने क्रिकेटरों की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘देखो यहां कौन हैं. तीनों टीम में शामिल हुए और आज अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.’ लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी बेहद खतरनाक प्लेयर्स हैं, जिनसे वेस्टइंडीज की टीम खौफ में है. 
अगले मैच में टीम इंडिया से हर हाल में बाहर होगा ये खिलाड़ी
तीन मैचों की इस सीरीज के दूसरे मैच में इस बात की संभावना है कि अग्रवाल रोहित के साथ पारी का आगाज करेंगे. सीरीज के पहले मैच में रोहित ने इशान किशन के साथ पारी का आगाज किया था. पहले वनडे मैच में ईशान किशन सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान किशन के इस खराब प्रदर्शन के बाद अब 9 फरवरी को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है. पहले वनडे में ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके.
कप्तान रोहित का तोड़ दिया भरोसा
ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर प्रभावित नहीं किया है. ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा तोड़ दिया है. पहले वनडे मैच में ईशान किशन को शिखर धवन की जगह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला. धवन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस कारण वे मैच में नहीं खेल सके. ईशान किशन के करियर का यह तीसरा वनडे था. 
वनडे मैचों में अब तक फ्लॉप प्रदर्शन 
ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 59 रन बनाए थे. उसके बाद दूसरे मैच में एक रन बनाकर आउट हुए थे. अब तीसरे वनडे में 36 गेंद पर 28 रन ही बना सके. पहली बार उन्हें वनडे करियर में ओपनिंग करने का मौका मिला. ईशान किशन अच्छी शुरुआत को वे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. 
ईशान किशन ने 61 IPL मैचों में 1452 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक भी जमाए हैं. ईशान ने टीम इंडिया के लिए अब तक 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इससे पहले उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 2805 रन बनाए हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 76 मैचों में 2609 रन बनाए हैं. इसमें ईशान ने 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.  
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के मैच
9 फरवरी: दूसरा वनडे (अहमदाबाद)11 फरवरी: तीसरा वनडे (अहमदाबाद)16 फरवरी: पहला टी-20 (कोलकाता)18 फरवरी: दूसरा टी-20 (कोलकाता)20 फरवरी: तीसरा टी-20 (कोलकाता)
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार हैं:
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान.
टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल.    



Source link

You Missed

ED busts sex trafficking racket in West Bengal, seizes Rs 1 crore cash and luxury vehicles
Top StoriesNov 9, 2025

पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय ने पश्चिम बंगाल में यौन तस्करी की गिरोह को तोड़ा, 1 करोड़ रुपये की नकदी और लक्जरी वाहन जब्त किए

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में बार-कम-रेस्तरां और डांस बार के माध्यम से संचालित एक…

Allahabad HC directs UP govt to amend educational documents of transgender petitioner
Top StoriesNov 9, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रांसजेंडर पेटिशनर के शैक्षिक दस्तावेजों में संशोधन के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया

पेटिशनकर्ता ने शिक्षा दस्तावेजों में नाम बदलने के लिए रूल 5 (3) के तहत आवेदन दायर किया। हालांकि,…

Scroll to Top