Sports

टीम इंडिया को आखिरकार मिल ही गया धोनी जैसा फिनिशर, ये खिलाड़ी है माही जैसा दमदार!| Hindi News,



नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे हो गई है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन कमाल का रहा. लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के मैच जीतने से पहले आउट होकर लौट गए और अंत में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका मारकर टीम इंडिया को फंसे हुए मैचमें जीत दिला दी. 
इस खिलाड़ी में धोनी जैसी झलक 
रोहित और सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने से बाद टीम इंडिया थोड़ी दिक्कतों में आ गई थी. दरअसल इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर भी जल्द पवेलियन लौट गए. हालांकि पंत ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया को चौका मारकर आखिरी ओवर में जीत दिला दी. ऐसा ही काम पंत से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किया करते थे. धोनी ने बड़े से बड़े फंसे हुए मैच में भारतीय टीम को आखिर में आकर जीत दिलाई थी. टीम इंडिया में इस वक्त पंत ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर धोनी जैसी झलक नजर आती है. 
पहले भी कर चुके हैं कमाल 
ये पहला मौका नहीं था जब पंत ने टीम इंडिया के लिए मैच खत्म किया. इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुके हैं. खासकर जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हराई तो उसमें पंत का बड़ा हाथ था. आखिरी टेस्ट में पंत ने नाबाद 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जहां एक छोर पर गेंदबाज बल्लेबाजी करने उतर आए थे, वहीं पंत ने दूसरा छोर संभाले रखा और इतने दवाब भरे मैच में उन्होंने भारत को जीत दिलाई. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्होंने निचले क्रम में आकर कमाल किए ही थे. अपने करियर की शुरुआत में धोनी भी पंत की ही तरह मैच खत्म किया करते थे, और जिस तरह से पंत बिना किसी डर के गेंद को हवा में उड़ाते हैं उससे तो सभी क्रिकेट फैंस को धोनी की याद आती ही है. 
कप्तानी में धोनी की तरह कर सकते हैं कमाल 
ऋषभ पंत में भी धोनी जैसा ही दम नजर आता है. बता दें कि जब 2007 में धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी तो वो उपयोग भी बेहतर साबित हुआ था. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ये बात सभी जानते हैं कि एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में पंत को आने वाले समय में धोनी की ही तरह यूज किया जा सकता है.
आईपीएल में दिखाया जलवा
आईपीएल 2021 में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की. लीग टेबल में दिल्ली टॉप पर रही. दिल्ली को इस साल आईपीएल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीम माना जा रहा था. हालांकि ये टीम आखिरी स्टेज में हार गई. विकेट के पीछे से कई बार देखा जाता है कि पंत चिल्ला-चिल्ला कर गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करने के लिए बताते रहते हैं. पूर्व कप्तान धोनी को भी कई बार ऐसे करते देखा जाता था.    



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top