IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की कमर टूट गई है. भारत के दो खतरनाक खिलाड़ी अचानक टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है. टीम इंडिया को अगर इस टेस्ट सीरीज में वापसी करनी है, तो मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
टीम इंडिया की टूटी कमर
दरअसल, फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. नीतीश रेड्डी भारत वापस लौट जाएंगे और टीम इंडिया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रही है. इसके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. बेकेनहैम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय अर्शदीप सिंह के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है.
(@BCCI) July 21, 2025
किस गेंदबाज की टीम इंडिया में हुई एंट्री?
भारतीय टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किया गया है. अंशुल कंबोज मैनचेस्टर में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ गए हैं. बता दें कि अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत की Playing XI में शामिल किया जा सकता है और उसे टेस्ट डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. अंशुल कंबोज ने 15 नवंबर 2024 को केरल के खिलाफ एक रणजी ट्रॉफी के मैच में एक ही पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. अंशुल कंबोज ने 49 रन देकर 10 विकेट झटके थे. अंशुल कंबोज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के एक खास क्लब में आते हैं, जिसमें अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल हैं.
कैसा है अंशुल कंबोज का रिकॉर्ड?
हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. लंबे कद के इस तेज गेंदबाज ने पिछले महीनों मई-जून के दौरान कैंटरबरी में इंग्लैंड लॉयंस के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. अंशुल कंबोज की बात करें तो उन्होंने अब तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.88 की औसत से 79 विकेट लिए हैं. अंशुल कंबोज ने 25 लिस्ट ए मैच और 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 40 और 34 विकेट लिए हैं. हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया. महेंद्र सिंह धोनी ने भी अंशुल कंबोज की तारीफ की और कहा, ‘लंबे कद के इस तेज गेंदबाज की सीम मूवमेंट लाजवाब है. अंशुल कंबोज ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें स्विंग तो नहीं मिलती, लेकिन उनकी सीम मूवमेंट अच्छी है. उनकी गेंद स्पीड गन के अनुमान से कहीं ज्यादा फास्ट लगती है.’
चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज.
FAQ:
1. भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
उत्तर: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा.
2. भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल कितने मैच खेले हैं?
उत्तर: भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक कुल 592 मैच खेले हैं.
3. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान का नाम क्या है?
उत्तर: भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने सबसे ज्यादा 40 टेस्ट मैच जीते हैं.