Sports

टीम इंडिया की पकड़ में मुंबई टेस्ट, न्यूजीलैंड पर फिर कसेगा शिकंजा!| Hindi News



नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आएंगे.
भारत की दूसरी पारी
टीम इंडिया (Team India) की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ओपनिंग करने आए क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. भारत ने इस पारी में बिना विकेट खोए 69 रन बना लिए है और कीवी टीम के खिलाफ उनकी 332 रन की लीड हो चुकी है.  

न्यूजीलैंड को मिलेगा बड़ा टारगेट?
टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि न्यूजीलैंड को 500 से ज्यादा का टारगेट दिया जाए ताकि सीरीज पर कब्जा करना आसान हो. भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ी पारिया खेलने की जिम्मेदारी है, देखना होगा कि आज कौन से खिलाड़ी अपने बैट से जलवा दिखाते हैं. 

पहली पारी में न्यूजीलैंड 62 पर हुई थी ढेर 
जब मेजबान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की तब सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 3 झटके दिए. उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और रॉस टेलर को आउट किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ढेर हो गई है, जिससे टीम इंडिया को 263 रनों की लीड मिल गई. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा काइल जेमीसन ने 17 रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. वहीं अक्षर को दो, मोहम्मद सिराज 3, जयंत यादव को 1 विकेट मिला है. भारत ने टेस्ट मैच में अपना शिकंजा कस दिया है.  

भारत की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, जयंत यादव, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, नील वेगनर.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

तीन दिन का पैकेज 2 लाख! फिर भी कमरे फुल, क्रूज बुकिंग भी 15 गुना बढ़ी, काशी में होटल के दामों ने लंदन-दुबई को भी पीछे छोड़ा

वाराणसी की पर्यटन इंडस्ट्री में जबरदस्त बूस्ट, होटल और क्रूज की बुकिंग तीन से चार गुना बढ़ गई…

Pawan Kalyan Stresses Quality, Zero Irregularities for Rs.2000 Cr SASCI funds for Rural Roads
Top StoriesNov 4, 2025

पवन कल्याण ने 2000 करोड़ रुपये के SASCI के ग्रामीण सड़कों के लिए 2000 करोड़ रुपये के निधि के लिए गुणवत्ता और शून्य अनियमितताओं पर जोर दिया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए विशेष सहायता…

Scroll to Top