Sports

टीम इंडिया की जान थे ये 3 धाकड़ क्रिकेटर्स, कोहली की कप्तानी में खत्म हो गया करियर| Hindi News



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद थे, जो अपने अकेले दम पर मैच का रुख पलट देते थे. महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन धुरंधर खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट्स में मैच विनर का रोल निभाया है, लेकिन विराट कोहली के कप्तानी संभालते ही इन खिलाड़ियों के करियर पर ऐसा ग्रहण लगा कि ये लगातार फ्लॉप होते चले गए. इन खिलाड़ियों ने धोनी की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन कोहली के कप्तान बनते ही वो नाकाम होने लगे. एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों परकहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. युवराज सिंह
युवराज सिंह ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा रोल निभाया था. युवराज सिंह ने वैसे तो सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसके बाद जब महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान बने तो युवराज सिंह ने धूम ही मचा दी. युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाया. युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे. युवराज सिंह धोनी के सबसे बड़े मैच विनर बन गए और भारत के लिए जीत की गारंटी, लेकिन धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद युवी कोहली की कप्तानी में अपनी निरंतरता को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे और टीम इंडिया से बाहर होकर उन्हें संन्यास लेना पड़ा. 
2. सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई खिलाड़ियों ने अपने करियर को बनाया है. इनमें से एक नाम सुरेश रैना का आता है, जो धोनी की कप्तानी में फर्श से अर्श पर जा पहुंचे. सुरेश रैना धोनी की टीम के बहुत ही उपयोगी और भरोसेमेंद खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे. सुरेश रैना ने धोनी की कप्तानी में एक लंबा वक्त भारतीय टीम के साथ गुजारा. इस दौरान उन्होंने धोनी की कप्तानी में कुल 228 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 35 की औसत के साथ 6228 रन बनाए. धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करने वाले रैना के लिए कोहली की कप्तानी ज्यादा रास नहीं आई. कोहली की कप्तानी में उन्होंने 26 वनडे मैचों में 542 रन ही बनाए हैं. कोहली की कप्तानी में सुरेश रैना अपनी निरंतरता को बरकरार रख पाने में नाकाम रहे और टीम इंडिया से बाहर होकर उन्हें संन्यास लेना पड़ा. 
3. केदार जाधव
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू किया था. धोनी ने उन्हें कई मौके दिए. इस खिलाड़ी ने मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. विराट कोहली की कप्तानी में इस प्लेयर को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. टीम इंडिया से ये खिलाड़ी पिछले 3 साल से भी ज्यादा समय से बाहर चल रहा है. केदार जाधव की टीम इंडिया में वापसी नामुमकिन दिखाई दे रही है. 



Source link

You Missed

Death toll rises to 12; Police instructed to monitor social media activity
Top StoriesNov 11, 2025

मृतकों की संख्या 12 हो गई; पुलिस को सोशल मीडिया गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद सहारनपुर, लखनऊ और मुजफ्फरनगर में छापेमारी की…

Scroll to Top