Sports

टीम इंडिया की हार के बाद आग बबूला हुए कप्तान रोहित, सरेआम इन्हें ठहरा दिया बड़ा जिम्मेदार| Hindi News



T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से मात दे दी. पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टीम इंडिया की पोल खुल गई और उसने दक्षिण अफ्रीका के सामने घुटने टेक दिए. सूर्यकुमार को छोड़कर कोई भी अन्य भारतीय बल्लेबाज ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच से तालमेल नहीं बिठा पाया और ऐसे में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हो गया.  
टीम इंडिया की हार के बाद आग बबूला हुए कप्तान रोहित
दक्षिण अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया की करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में टी20 वर्ल्ड कप का मैच हारने के बाद कहा,  ‘हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा. हम जानते थे कि पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. हमने बल्ले से थोड़े कम रन बनाए. हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था.’
सरेआम इन्हें ठहरा दिया बड़ा जिम्मेदार 
रोहित शर्मा ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्कराम और डेविड मिलर ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की और हम मैदान पर फील्डिंग में काफी खराब रहे हैं. हमने खराब फील्डिंग से दक्षिण अफ्रीका को वापसी के बहुत मौके दिए. पिछले दो मैचों में हमारी फील्डिंग अच्छी रही थी, लेकिन आज हम कुछ मौकों को नहीं भुना पाए. हम कुछ रन आउट करने से भी चूक गए थे. फिलहाल हमें इससे सीख लेने की जरूरत है.’
टीम इंडिया को मिली हार 
बता दें कि डेविड मिलर (59 नाबाद) और एडेन मार्करम (52) के शानदार अर्धशतकों की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी. भारत के नौ विकेट पर 133 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 रन बनाकर सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. वहीं, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.



Source link

You Missed

Expert shares 7 essential tips to reduce men's acid reflux and cancer risk
HealthNov 13, 2025

विशेषज्ञ ने 7 महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए हैं जो पुरुषों के एसिड रिफ्लक्स और कैंसर के जोखिम को कम कर सकते हैं

न्यूयॉर्क, 13 नवंबर (एवाम का सच) – गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) दोनों पुरुष और महिलाओं को प्रभावित करता…

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद आगरा में अलर्ट! इन पर्यटकों पर रखी जा रही खास नजर, होटल मालिकों को पुलिस का सख्त निर्देश।

आगरा में सुरक्षा बढ़ाई गई, होटल और गेस्ट हाउस मालिकों को निर्देश आगरा में हाल ही में दिल्ली…

Scroll to Top