Ind vs Eng U-19 Women’s T20 World Cup Final LIVE: भारत के खिलाफ अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम ने 13 ओवर में 52 रन के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं. अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों की नजर इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनने पर है. भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
भारत के लिए आज का दिन महिला क्रिकेट के इतिहास में अपनी पहली वैश्विक ट्रॉफी हासिल करने का सुनहरा अवसर लेकर आया है. एक ऐसे देश में जहां भारत ने 18 साल पहले (2005 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल) पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी. शेफाली वर्मा की टीम के पास इतिहास बनाने और महिलाओं की और भी बड़ी भागीदारी के लिए क्रिकेट को आगे बढ़ाने का मौका है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
श्वेता सेहरावत, शेफाली वर्मा, सौम्य तिवारी, जी त्रिषा, ऋचा घोष, हर्षिता बासु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
ग्रेस, लिबर्टी हीप, निमाह, सेरेन, रयाना मैक्डोनाल्ड , कैरिस, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफी, जोशी, एलि एंडरसन, हन्ना
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Financially independent spouse not entitled to alimony: Delhi High Court
The Delhi High Court has ruled that a financially independent spouse is not entitled to permanent alimony, stating…