World Cup 2023: भारत के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों खासकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर वर्ल्ड कप से पहले थोड़ी चिंता बनी हुई थी, लेकिन उन्होंने अब तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उस पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुशी जाहिर की है. राहुल और अय्यर दोनों ने चोट से उबरने के बाद वापसी की थी. उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान की. राहुल ने अब तक 245 और अय्यर ने 293 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन बने ये 2 खिलाड़ी?द्रविड़ ने नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा,‘आपका मिडिल ऑर्डर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में किस तरह का प्रदर्शन करता है, इससे संभवत: यह तय होता है कि आप कैसा प्रदर्शन करते हैं. हमारे मिडिल ऑर्डर ने असाधारण प्रदर्शन किया, लेकिन मेरा मानना है कि हमारे मिडिल ऑर्डर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’ द्रविड़ इस बात को लेकर चिंतित नहीं थे कि राहुल और अय्यर के आंकड़े टीम के अन्य बल्लेबाजों की तरह आकर्षक नहीं थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बचाव करने लगे कोच द्रविड़
द्रविड़ ने कहा,‘आप आंकड़ों के आधार पर उनका आकलन नहीं कर सकते हैं. इससे आपको तस्वीर का एक पहलू ही नजर आएगा जबकि 30 और 40 रन की उनकी पारियां बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. हमारे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है फिर चाहे वहां श्रेयस हो या राहुल या सूर्यकुमार यादव. जड्डू (रविंद्र जडेजा) ने धर्मशाला में महत्वपूर्ण पारी खेली थी.’
बुमराह ने अभी तक आठ मैच में 15 विकेट लिए
राहुल और अय्यर के अलावा भारत वर्ल्ड कप से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा की फिटनेस को लेकर भी चिंतित था, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके अपना प्रभाव छोड़ा. बुमराह ने अभी तक आठ मैच में 15 विकेट लिए हैं. द्रविड़ ने कहा,‘इन खिलाड़ियों की वापसी के लिए सोच विचार करके योजना बनाई गई थी. इसके लिए आपको थोड़ा किस्मत का भी साथ चाहिए होता है. हमारे लिए यह बहुत अच्छा रहा कि इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से ठीक पहले फिट होकर वापसी की.’
Rajasthan HC dismisses pleas for student union polls, prioritises right to education
JAIPUR: The Rajasthan High Court on Thursday dismissed multiple petitions seeking the resumption of student union elections in…

