दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ग्रुप दौर में ही बुरी तरह हारकर सेमीफाइनल से पहले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. रवि शास्त्री का कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी अब खत्म हो चुका है. रवि शास्त्री की जगह BCCI ने अब पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया कोच बनाया है. टीम इंडिया के कोच पद से हटने के बाद रवि शास्त्री का गुस्सा देखने को मिला है. रवि शास्त्री ने मेंटल और फिजिकल थकान को लेकर अपनी जमकर भड़ास निकाली है.
रवि शास्त्री का गुस्सा फूटा
रवि शास्त्री ने इस दौरान ICC और दुनिया भर के सभी क्रिकेट बोर्ड्स को वॉर्निंग दे दी है. रवि शास्त्री ने कहा कि अगर आने वाले कुछ समय में मानसिक थकान को लेकर ICC और दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड्स ने कुछ नहीं किया तो इसका क्रिकेट पर बहुत गलत असर पड़ सकता है. ऐसे में जल्द ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पीछे हटने लगेंगे. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पिछले कुछ महीनों की हालत को लेकर कहा, ‘हम करीब 6 महीने से बायो बबल में रह रहे हैं. हमें अगर IPL और टी20 वर्ल्ड कप के बीच में गैप मिला होता तो सही रहता.’
जमकर निकाली अपनी ये भड़ास
रवि शास्त्री ने कहा, ‘जो लोग खेल रहे हैं, ये सभी इंसान हैं, ये लोग पेट्रोल पर नहीं चलते हैं. सबसे पहले मेरे दिमाग में आराम की बात आती है. मैं मानसिक रूप से थका हुआ हूं, लेकिन मेरी उम्र में मैं ऐसा होने की उम्मीद करता हूं, लेकिन ये खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं.’ रवि शास्त्री ने कहा, ‘हम हार स्वीकार करते हैं और हम हारने से नहीं डरते. जीतने का कोशिश करते हुए आप मैच हार सकते हैं, लेकिन यहां हमने जीतने का कोशिश नहीं की, क्योंकि हमें एक्स फैक्टर की कमी खल रही थी.’
कोहली ने भी की शिकायत
रवि शास्त्री के अलावा विराट कोहली ने भी अपनी भड़ास निकाली है. टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने सरेआम अपने बारे में और टीम इंडिया को लेकर काफी कुछ खुलासा किया. कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘अब मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. पिछले 6 से 7 साल में जब भी मैंने मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला, जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है. टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा. अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी.’
कोहली ने रवि शास्त्री को कहा धन्यवाद
विराट कोहली ने रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ को टीम इंडिया के साथ अंतिम मुकाबले के बाद धन्यवाद दिया. विराट कोहली ने कहा, ‘इन सभी लोगों को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा. टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं. उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है. हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद.’
Rob Jetten Poised to be Netherlands’ First Openly Gay PM
THE HAGUE: Dutch centrist party leader Rob Jetten, 38, revamped his image on the campaign trail from nagging…

