Sports

टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने गोवा में गुपचुप रचाई शादी, समुद्र किनारे लिए सात फेरे| Hindi News



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. राहुल चाहर और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ईशानी जौहर दोनों ने गोवा में एक बेहद खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन में सात फेरे ले लिए.
गोवा में गुपचुप रचाई शादी
राहुल चाहर और ईशानी जौहर की साल 2019 में सगाई हुई थी और 9 मार्च 2022 को दोनों ने शादी कर ली. राहुल चाहर की वाइफ ईशानी जौहर पेशे से एक फैशन डिजायनर हैं. कई सालों तक लंबी डेटिंग के बाद आखिरकार इस जोड़े ने शादी कर ली. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी का रिसेप्शन 12 मार्च को होगा.
समुद्र किनारे लिए सात फेरे
राहुल चाहर और ईशानी जौहर ने एक-दूसरे को समुद्र के किनारे गोवा के एक होटल में वरमाला पहनाई. इसके बाद फेरे व अन्य रस्में हुईं. राहुल चाहर ने क्रीम कलर के एंब्राइडरी का काम की हुई शेरवानी पहनने के साथ साफा बांधा हुआ था. 
12 मार्च को आगरा के होटल में होगा रिसेप्शन
वहीं, ईशानी ने टरक्वाइज कलर का लहंगा और चोली पहन रखी थी. मैचिंग के लिए राहुल ने टरक्वाइज कलर का स्टोल कैरी किया हुआ था. राहुल की शादी में उनके चचेरे भाई क्रिकेटर दीपक चाहर, शिवम मावी शामिल हुए. 12 मार्च को आगरा के सितारा होटल में होने वाले रिसेप्शन में कई भारतीय क्रिकेटरों के आने की उम्मीद है.
भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले
22 वर्षीय भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भारत के लिए 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे मैच खेला है. इस मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके थे.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम से बाहर कर दिया गया
बता दें कि राहुल चाहर वो गेंदबाज हैं, जिनके कारण युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम से बाहर कर दिया गया था. राहुल चाहर टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फ्लॉप होने के बाद राहुल चाहर को फिर से ड्रॉप किया गया और युजवेंद्र चहल को वापस टीम इंडिया में शामिल किया गया. 
मुंबई इंडियंस ने भी किया था बाहर
राहुल चाहर ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए IPL में डेब्यू किया था. इसके बाद 2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.9 करोड़ में खरीदा था. राहुल चाहर ने 42 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं. उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन पिछले सीजन आया, जब उन्होंने 11 मैचों में 24.46 के औसत से 13 विकेट लिए थे.

पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे IPL
राहुल चाहर आईपीएल के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. पंजाब किंग्स ने उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे.



Source link

You Missed

Congress takes swipe at PM Modi’s address, says current GST reforms not adequate
Top StoriesSep 22, 2025

कांग्रेस ने पीएम मोदी के संबोधन पर निशाना साधा, कहा वर्तमान जीएसटी सुधार पर्याप्त नहीं हैं

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि मोदी का संबोधन GST शासन में संविधान संस्था…

Shun foreign goods, turn to Indian for country’s prosperity: PM Modi
Top StoriesSep 22, 2025

विदेशी सामान को दूर करें, भारतीय को देश की समृद्धि के लिए प्राथमिकता दें: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घर और दुकानें ‘स्वदेशी’ के प्रतीक बनेंगी, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए…

Scroll to Top