पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के हैं. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन खराब प्रदर्शन करने के लिए टीम इंडिया को लताड़ लगाई है. सुनील गावस्कर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की फील्डिंग से खुश नहीं थे. पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने तीन कैच छोड़े, जिसका इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जबरदस्त फायदा उठाया. इंग्लैंड ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं. अगर भारत ने मौकों का फायदा उठाया होता, तो टेस्ट मैच में उसकी स्थिति काफी बेहतर होती.
टीम इंडिया ने किए तगड़े ब्लंडर
भारतीय टीम ने फील्डिंग में मूर्खतापूर्ण गलतियां कीं. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बेन डकेट का एक कैच ड्रॉप कर दिया. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान दो कैच छोड़ दिए. सुनील गावस्कर ने मैच के बाद कहा कि ड्रेसिंग रूम में फील्डिंग कोच टी दिलीप से भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी को कोई फील्डिंग मेडल नहीं दिया जाना चाहिए.
टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़के गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मेडल दिया जाएगा. टी दिलीप मैच के बाद मेडल देते हैं. यह वास्तव में बहुत निराशाजनक था. यशस्वी जायसवाल एक बहुत अच्छे फील्डर हैं, लेकिन इस बार वह कुछ भी नहीं पकड़ पाए.’ बता दें कि लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की फील्डिंग पर कई सवाल खड़े होते हैं. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत भारत 500 से अधिक का स्कोर बनाने की स्थिति में था, लेकिन भारत ने आखिरी सात विकेट सिर्फ 41 रन पर गंवा दिए.
इंग्लैंड ने भारत की कमियों का फायदा उठाया
भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने स्टंप्स तक 209/3 का स्कोर बनाया, लेकिन अगर कुछ आसान कैच लिए गए होते तो यह स्कोर कम हो सकता था. सबसे पहले, यशस्वी जायसवाल ने पांचवें ओवर में बेन डकेट का कैच छोड़ा. उसी बेन डकेट का एक और कैच सातवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने बैकवर्ड पॉइंट पर फिर से छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह तीन बार बदकिस्मत रहे. 31वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने ओली पोप का कैच थर्ड स्लिप में छोड़ दिया. ओली पोप उस वक्त 60 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने अब नाबाद 100 रन बना लिए हैं.
Access to 43 OTT platforms blocked for showing obscene content: Minister
NEW DELHI: Government has disabled access to 43 OTT platforms for displaying obscene content, Union Minister L Murugan…

