Sports

टीम इंडिया के इस धुरंधर को नहीं मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, सेलेक्टर्स के फैसले ने मचाया तूफान



T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के एक धुरंधर खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टिकट नहीं मिला है. सेलेक्टर्स के इस फैसले ने मानों तूफान ही मचा दिया है. किसी को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस मैच विनर खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिलेगा. 
टीम इंडिया के इस धुरंधर को नहीं मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट
सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं दिया. दीपक चाहर का नाम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं था. दीपक चाहर को सिर्फ स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. सेलेक्टर्स ने दीपक चाहर की जगह हर्षल पटेल को टी20 वर्ल्ड कप की मेन टीम में शामिल किया है. 
इस धुरंधर के साथ हुई नाइंसाफी 
बता दें कि पिछले साल UAE में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी दीपक चाहर को बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल किया था. वहीं इस बार भी कहानी बिल्कुल वही है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 9 वनडे और 21 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 15 और 26 विकेट झटके हैं. दीपक चाहर पॉवरप्ले में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दीपक चाहर नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. टी20 वर्ल्ड कप में दीपक चाहर को मौका मिलता तो वह टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते थे. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया    
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, बी कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.



Source link

You Missed

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top