KS Bharat Century: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने अपनी घातक फॉर्म दिखाते हुए धमाकेदार अंदाज में शतक ठोका है. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने 116 रनों की पारी खेली. केएस भरत की पारी में 15 चौके शामिल रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा. केएस भरत ने अपने इस शतक के दम पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए दावा ठोका है. 
भरत ने श्रीराम को डेडिकेट किया शतकइंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने शतक जड़कर इसे श्री राम को समर्पित किया है. अयोध्या में सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले केएस भरत ने ऐसा करके अरबों भारतीय फैंस का दिल जीतने का काम किया है. केएस भरत ने शतक जड़ने के बाद बीच मैदान पर धनुष से बाण चलाने का पोज दिया है. केएस भरत का श्री राम को प्रणाम करना और धनुष से बाण चलाने का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएस भरत विकेटकीपिंग कर सकते हैं. वहीं, केएल राहुल एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए केएल राहुल के अलावा दो और विकेटकीपरों केएस भरत और ध्रुव जुरेल को चुना गया है. 
 (@mufaddal_vohra) January 21, 2024

 (@CricCrazyJohns) January 21, 2024

केएस भरत ने प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए ठोका दावा 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है. भारतीय टीम अपने घर में एक बार फिर टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी और ऐसे हालात में विकेटकीपर का रोल बहुत अहम होने वाला है. केएस भरत ही ऐसे में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला केएल राहुल को बर्नआउट से बचाने के लिए किया है. विकेटकीपिंग करने के अलावा केएस भरत नंबर-7 बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
केएस भरत की टेस्ट सीरीज के लिए बेहतरीन तैयारी 
केएस भरत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके शतक जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया और उनकी इस पारी की बदौलत भारत A शनिवार को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा. भारत A टीम के सामने 490 रनों का मुश्किल लक्ष्य था. अंपायरों ने जब चौथे और अंतिम दिन मैच ड्रॉ समाप्त करने का फैसला किया तब भारत ने 125 ओवर में 5 विकेट पर 426 रन बनाए थे. इस तरह से वह लक्ष्य से 64 रन पीछे रह गया. भरत टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उन्होंने 165 गेंद पर 15 चौकों की मदद से नाबाद 116 रन बनाकर अपना दावा पुख्ता कर दिया है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह राहत की बात है क्योंकि वह भरत के धुर समर्थक रहे हैं.
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान. (With PTI Inputs)



Source link