टीम इंडिया के 4 खूंखार खिलाड़ी जो इंग्लैंड टीम को कर देंगे ढेर! भारत को जिता सकते हैं टेस्ट सीरीज

admin

टीम इंडिया के 4 खूंखार खिलाड़ी जो इंग्लैंड टीम को कर देंगे ढेर! भारत को जिता सकते हैं टेस्ट सीरीज



India vs England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स (Leeds) में होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच बल्ले, गेंद और जुबान से रोमांचक लड़ाई देखने को मिल सकती है. इंग्लैंड की टीम को अपने ऊपर बहुत घमंड है और भारतीय टीम को उससे सतर्क रहने की जरूरत है. भारतीय टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड की स्विंग लेने वाली पिचों पर जूझते नजर आ सकते हैं. हालांकि भारत के पास 4 ऐसे खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं जो अपनी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिता सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत के 4 खतरनाक खिलाड़ियों पर-
1. जसप्रीत बुमराह
भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. जसप्रीत बुमराह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की धरती पर अभी तक 37 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. इस टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा रोल होगा. तेज तर्रार गेंद, खतरनाक बाउंसर्स और पंजातोड़ यॉर्कर जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा गहना है. दुनियाभर के बल्लेबाजों में जसप्रीत बुमराह का वो खौफ है, जो किसी शेर को देख लेने पर किसी भी इंसान को होता है. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं.

2. विराट कोहली
विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रनों की बरसात कर सकते हैं. विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकते हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड में अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 33.21 की औसत से 1096 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में 2 शतक और 5 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए अभी तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 बार दोहरे शतक लगाए हैं.

3. ऋषभ पंत
इंग्लैंड को इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा खतरा जिस बल्लेबाज से होगा, वह हैं ऋषभ पंत. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में 2 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं. इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 146 रन है.

4. यशस्वी जायसवाल
भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल का यह इंग्लैंड में पहला टेस्ट दौरा होगा, लेकिन पूरी उम्मीद है कि वह रनों की बारिश करेंगे. इंग्लैंड की पिचें यशस्वी जायसवाल को बहुत रास आएंगी. यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. अपनी इसी काबिलियत की वजह से यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल जब टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो वह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. यशस्वी जायसवाल ने 19 टेस्ट मैचों में 52.88 की औसत से 1798 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 4 शतक और 10 अर्धशतक ठोके हैं.



Source link